अस्पतालों को जल्द मिलेंगे एक्सरे टेक्नीशियन, नर्सिंग ट्यूटर, सोशल वर्कर
चिकित्सा चयन बोर्ड ने जारी किया विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम, स्वास्थ्य मंत्री डॉ

देहरादून। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में एक्सरे टेक्नीशियन, नर्सिंग ट्यूटर और मेडिकल सोशल वर्कर की कमी जल्द दूर होने जा रही है। चिकित्सा चयन बोर्ड ने इन तीनों ही पदों के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है और अब जल्द ही चयनित युवाओं की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गुरुवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि चिकित्सा चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग की एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि विभाग को 34 नए एक्सरे टैक्नीशियन मिल गए हैं और जल्द ही इनकी तैनाती राज्य के दूरस्थ अस्पतालों में की जाएगी। इसके अलावा चयन आयोग ने मेडिकल कॉलेजों के लिए 31 नर्सिंग ट्यूटर तथा सात मेडिकल सोशल वर्कर के पदों का भी परिणाम जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि इन्हें जल्द अब मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दी जाएगी। डॉ रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से विभिन्न श्रेणी के पद रिक्त चल रहे थे और पिछले तीन सालों के दौरान रिकार्ड संख्या में कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार डॉक्टरों के साथ ही मेडिकल फैकल्टी और नर्सिंग, पैरामेडिकल के सभी पदों को शत प्रतिशत भरने के प्रयास कर रही है। उन्होंने महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ सुनीता टम्टा और निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ आशुतोष सयाना को कर्मचारियों को जल्द से जल्द तैनाती देने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।