Protests in Almora Demand Solutions for Local Issues उपपा ने दिया लोगों के आंदोलन को समर्थन, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsProtests in Almora Demand Solutions for Local Issues

उपपा ने दिया लोगों के आंदोलन को समर्थन

अल्मोड़ा में खूंट की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन जारी अल्मोड़ा में खूंट की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन जारीअल्मोड़ा में खूंट की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 17 April 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
उपपा ने दिया लोगों के आंदोलन को समर्थन

अल्मोड़ा, संवाददाता। खूंट और आसपास के क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर लोगों का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। लोगों ने अब तक निदान नहीं होने पर विरोध जताया। गुरुवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने भी लोगों के आंदोलन को समर्थन दिया। गुरुवार को भी चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से ग्रामीण समस्याओं के निदान की मांग कर रहे हैं। पिछले तीन दिनों से इसके लिए प्रदर्शन पर भी डटे हुए हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से समस्याओं के निदान के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गुरुवार को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने भी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर लोगों को समर्थन दिया। लोगों ने ग्राम पंचायत खूंट, धामस, चाण, सेनार व रौन डाल को अल्मोड़ा से जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण, कोसीन नदी पुल बनाने, जीआईसी खूंट में पेयजल की व्यवस्था की मांग की। यहां राष्ट्रनीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी, मदन सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बोरा, जोगा सिंह कनवाल, सुंदर सिंह, विनोद कनवाल, अजय सिंह, गोविंद प्रसाद, गोपाल मोहन भट्ट आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।