Reiza Dhillon Finishes Fifth in Women s Skeet at ISSF World Cup Finals खेल : ढिल्लों महिला स्कीट में पांचवें स्थान पर रहीं, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsReiza Dhillon Finishes Fifth in Women s Skeet at ISSF World Cup Finals

खेल : ढिल्लों महिला स्कीट में पांचवें स्थान पर रहीं

पेरू में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में भारतीय निशानेबाज रेइजा ढिल्लों ने महिला स्कीट स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया। भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल मिलाकर दूसरे स्थान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 17 April 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
खेल : ढिल्लों महिला स्कीट में पांचवें स्थान पर रहीं

लीमा (पेरू), एजेंसी। पेरिस ओलंपिक खेल चुकी निशानेबाज रेइजा ढिल्लों अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में महिला स्कीट स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहीं। भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीतकर चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। भारत की गनीमत सेखों नौवें और दर्शना राठौड़ 15वें स्थान पर रहीं । पूर्व जूनियर विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रेइजा 60 शॉट के निर्णायक मुकाबले में 26 हिट के बाद बाहर हो गईं। वह चौथे स्थान पर रही चीन की जियांग यितिंग से पार नहीं पा सकी जो पेरिस ओलंपिक में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। तीन बार की ओलंपिक चैंपियन और छह बार ओलंपिक पदक जीतने वाली किम्बरली रोडे ने स्पर्ण पदक जीता। अमेरिका की ही सामंथा सिमोंटोन दूसरे और पूर्व विश्व चैंपियन डानिया जो विज्जी तीसरे स्थान पर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।