Look Waqf Act benefits for 1 year can be amended again if any problem claims Bihar BJP President 1 साल फायदा देख लो, दिक्कत होगी तो वक्फ कानून में फिर संशोधन होगा: बिहार BJP अध्यक्ष, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Look Waqf Act benefits for 1 year can be amended again if any problem claims Bihar BJP President

1 साल फायदा देख लो, दिक्कत होगी तो वक्फ कानून में फिर संशोधन होगा: बिहार BJP अध्यक्ष

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को वक्फ कानून का विरोध कर रहे लोगों से कहा कि एक साल इसका फायदा देख लीजिए, अगर कोई दिक्कत होगी तो इसमें फिर से संशोधन कर दिया जाएगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 17 April 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
1 साल फायदा देख लो, दिक्कत होगी तो वक्फ कानून में फिर संशोधन होगा: बिहार BJP अध्यक्ष

वक्फ कानून पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से कहा कि एक साल नए वक्फ कानून का फायदा देख लीजिए, अगर दिक्कत होगी तो दोबारा इसमें संशोधन कर दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद के हालिया बजट सत्र में वक्फ संशोधन बिल को पारित किया था। इस पर विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठनों ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को पटना के विद्यापति भवन में 'वक्फ बिल पास, नया दौर नया इंसाफ शुक्रिया मोदी जी' कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वक्फ कानून में जरूरत पड़ने पर दोबारा संशोधन करने का दावा किया। उन्होंने इस कानून को गरीब मुसलमानों के हक में बताया।

ये भी पढ़ें:ममता देश की नई जिन्ना; वक्फ पर लोगों को गुमराह कर रहीं; TMC पर भड़के तरुण चुघ

इस कार्यक्रम में बोलते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्ष गलत अफवाह फैला रहा है। उन्होंने दावा किया कि सरकार न तो कब्रिस्तान और न ही मस्जिद की जमीन पर हस्तक्षेप करेगी। विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के शासनकाल में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया जाता था।

ये भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड में अगले आदेश तक कोई नियुक्ति नहीं, संपत्तियों में बदलाव पर भी रोक

सम्राट ने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में 8 हजार कब्रिस्तान की घेराबंदी हुई है। इसके अलावा 1200 कब्रिस्तान की घेराबंदी के कार्य चल रहे हैं।