Villagers Petition BDO Over Exclusion from PM Housing Scheme Survey आवास योजना के सर्वे से वंचित पहुंचे प्रखंड मुख्यालय, सौंपा आवेदन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsVillagers Petition BDO Over Exclusion from PM Housing Scheme Survey

आवास योजना के सर्वे से वंचित पहुंचे प्रखंड मुख्यालय, सौंपा आवेदन

बैसा, एक संवाददाता। सिरसी पंचायत के चिल्हानी गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे से वंचित होने पर बीडीओ को आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें सर्वे में शामिल नहीं किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 17 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
आवास योजना के सर्वे से वंचित पहुंचे प्रखंड मुख्यालय, सौंपा आवेदन

बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसी पंचायत के चिल्हानी गांव के लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे से वंचित होने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया है। ग्रामीण जाहिर, अरशद, खुर्शीद, अकबर, नाजिम, सद्दाम, शमशीर, कमाल, स्कील, जफरुल मुंशी आदि ने बताया कि उसके वार्ड में आवास को लेकर हुआ सर्वे कार्य केवल खानापूर्ति है। सर्वे के सभी मापदंडों को पूरा करने के वावजूद उन्हें इससे दूर रखा गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने बीडीओ से मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि वसी आजम ने बताया कि सिरसी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास को लेकर शुरू से किए जा रहे कार्य में अनियमितता बरती जा रही थी जिसको लेकर प्रखण्ड प्रमुख शमीम अख्तर व उपप्रमुख फिरोज आलम को अवगत कराया था। वहीं बीडीओ से मिलकर उन्हें पंचायत की स्थिति से अवगत कराया था। इस संबंध में बीडीओ राजकुमार चौधरी ने बताया कि सर्वे कार्य में लगे सभी कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ हो। ऐसे में आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जाएगी। अगर मामला सही हुआ तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।