School Shutdown After Cook s Death in Giridharpatty Classes Disrupted for Days चार दिनों से बंद स्कूलों का संचालन आज से होगा शुरू, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSchool Shutdown After Cook s Death in Giridharpatty Classes Disrupted for Days

चार दिनों से बंद स्कूलों का संचालन आज से होगा शुरू

छातापुर के उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरिधरपट्टी में रसोईया की मौत के बाद चार दिनों से स्कूल बंद है। इस कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है। ग्रामीणों के आक्रोश के चलते शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 17 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
चार दिनों से बंद स्कूलों का संचालन आज से होगा शुरू

छातापुर, एक प्रतिनिधि। उच्च माध्यमिक वद्यिालय गिरिधरपट्टी में रसोईया की मौत होने के बाद चार दिनों से स्कूल का संचालन बंद है। इसके कारण छात्रों का पठन पाठन बाधित पूरी तरह से हो गया है। रसोईया की मौत के बाद परिजन व ग्रामीणों में आक्रोश के कारण एक भी शक्षिक भयवश स्कूल नहीं जा रहे हैं और सभी शक्षिक बीआरसी में ही डेरा डाले हुए हैं। बच्चों की पढाई बाधित रहने से अभिभावक भी चिंतित हैं। प्रभारी बीईओ नागेंद्र चौधरी ने बताया कि गुरुवार से स्कूल का संचालन नियमित कर दिया जायेगा। बुधवार को डीपीएम (एमडीएम) पंकज कुमार सिंह एवं एमडीएम प्रभारी बिनोद कुमार राम के साथ स्कूल पहुंच कर जायजा लिया गया है। मृतका रसोईया के परिजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि से इस संबंध में बात भी की गई। बातचीत सकारात्मक रही और अशांति एवं असुरक्षा जैसी कोई बात नहीं देखी गई। एचएम पर केस दर्ज होने के संदर्भ में बताया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। स्कूल संचालन के लिए वरीय शक्षिक अजय कुमार सिंह को प्रभार दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।