चारधाम यात्रा के लिए बुक कराया हेलीकॉप्टर, हो गई धोखाधड़ी
Gorakhpur News - गोरखपुर में वैद्यनाथ सिंह के साथ चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर जालसाजी की गई। फेसबुक पर संपर्क कर 36 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने गोरखनाथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर स्थित जनप्रिय बिहार कॉलोनी निवासी वैद्यनाथ सिंह के साथ चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर बुक करने का झांसा देकर जालसाजी का मामला सामने आया है। फेसबुक प्लेटफार्म पर हेलीकॉप्टर से चारधाम की यात्रा कराने का झांसा देकर जालसाजों ने करीब 36 हजार रुपये जमा करा लिए। पीड़ित वैद्यनाथ सिंह ने गोरखनाथ थाने में तहरीर देकर हिमालया हेली सर्विस, आकाश सिंह, शोभा जैन से संबंधित व्यक्ति, अभिजीत धानाजीत धोतरे समेत एक अन्य खाताधारक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, वैद्यनाथ सिंह ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि 14 अप्रैल 2025 को फेसबुक प्लेटफार्म पर हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा करने का दावा करने वाली फर्म हिमालया हेली सर्विस के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। आकाश सिंह नाम के एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके बताया कि 2999 प्रति व्यक्ति हेलीकॉप्टर से चार रात पांच दिन का चारधाम यात्रा का पैकेज है। उसके कहने पर हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए 12 हजार रुपये ऑनलाइन भेजा। इसके बाद आकाश ने एक बुकिंग नंबर भेजा, जिसका कुल बिल 60 हजार रुपये भुगतान करना था। इसके बाद आकाश ने 24 हजार रुपये भेजने पर पीएनआर के साथ टिकट भेजने की बात कही। उसने शोभा जैन का क्यूआर कोड भेजा, जिसमे मैंने 24 हजार रुपये भेज दिया। इसके बाद और पैसे भेजने के लिए अभिजीत नाम के व्यक्ति का खाता नंबर दिया। बैंक से इस खाते का लोकेशन रायपुर छत्तीसगढ़ पता चला। तब मुझे अहसास हुआ कि मेरे साथ जालसाजी हो रही है। सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।