Two Armed Robbers Arrested by Rajoun Police After Truck Driver Theft ट्रक चालक को लूट कर भाग रहे दो लुटेरा एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTwo Armed Robbers Arrested by Rajoun Police After Truck Driver Theft

ट्रक चालक को लूट कर भाग रहे दो लुटेरा एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया-जैठौर सड़क मार्ग पर अजीतनगर के समीप की घटना। रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया-जैठौर सड़क मार्ग पर अजीतनगर के समीप की घटना। ग

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 17 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
ट्रक चालक को लूट कर भाग रहे दो लुटेरा एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

रजौन(बांका), निज संवाददाता। एक ट्रक ड्राइवर से हथियार के बल पर हजारों रुपया लूट कर भाग रहे दो अपराधियों रजौन थाना पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बस्ती निवासी धनंजय शर्मा पिता विजय शर्मा, शैलेश कुमार पिता धर्मेंद्र शर्मा ग्राम अजीतनगर के नाम शामिल है घटना पुनसिया-जैठौर सड़क मार्ग पर अजीतनगर के समीप मंगलवार के देर रात की है। लूट की घटना को अंजाम दे रहे लुटेरों ने हथियार के बल पर एक ट्रक ड्राइवर से हजारों रुपया लूट कर भाग रहे थे, इस दौरान रात्रि गस्त पर निकली पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के निशानदेही पर दोनों बदमाशों को एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। रजौन पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया हैं। बता दे कि इस सड़क मार्ग पर लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। मंगलवार की रात बालू लदे एक ट्रक को अपराधियों ने रोका और लूटपाट शुरुवाकर दी। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर से लूटी गई 3 हजार रुपया भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। रजौन पुलिस ने बताया कि पुलिस अन्य अपराधिक इतिहास दोनों अपराधियों की तलाश रही है। रजौन पुलिस के अनुसार लूट की घटनावकोबंजम देने में चार अपराधियों का गिरोह शामिल था। रात्रि गस्त पर निकली पुलिसवकी गाड़ी को देखकर ट्रक ड्राइवर हल्का करने लगा, तब पुलिस सक्रिय हो गई। इधर पुलिस की वाहन को देखकर अपराधियों का गिरोह भागने लगा। इसके बाद खदेड़ कर पुलिस ने दो अपराधियों को देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान अन्य दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर अन्य अपराधियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।