home car loans may get cheaper now emi be less sbi estimates अभी और सस्ता हो सकता है लोन, कम होगी EMI, एसबीआई का अनुमान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़home car loans may get cheaper now emi be less sbi estimates

अभी और सस्ता हो सकता है लोन, कम होगी EMI, एसबीआई का अनुमान

  • एसबीआई के अनुमान के मुताबिक केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कमी करेगा तो उसका सीधे लाभ उन लोगों को होगा जिनका पहले से होम लोन, कार लोन या अन्य तरह का कोई लोन चल रहा है या फिर जो लोग भविष्य में लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमThu, 17 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
अभी और सस्ता हो सकता है लोन, कम होगी EMI, एसबीआई का अनुमान

Loan: महंगाई दर में लगातार आ रही गिरावट और इस बार मानसून अच्छा रहने की संभावना के बीच लोगों के लिए लोन सस्ता और ईएमआई कम हो सकती है। अगले कुछ महीनों में बैंकों की तरफ से सभी तरह के लोन की ब्याज दरों में अतिरिक्त कटौती किए जाने की उम्मीद है। देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई ने अनुमान लगाया है कि जून और अगस्त में रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में 0.50 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है।

महंगाई में नरमी और अच्छे मानसून का अनुमान

बैंक की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में महंगाई दर लगातार गिर रही है। मार्च में महंगाई दर 67 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, मानसून भी अच्छा रहने का अनुमान है, जिससे कृषि क्षेत्र में अच्छी पैदावार होने की संभावना है। इस बीच आने वाले महीनों में महंगाई दर में नरमी बनी रहेगी। इन्हीं संकेतों के बीच बैंक ने अनुमान लगाया है कि देश में मांग को बढ़ाने के उद्देश्य से आने वाले महीनो में रेपो रेट में कमी जारी रहेगी।

रेपो रेट में कमी से इन्हें होगा फायदा

एसबीआई के अनुमान के मुताबिक केंद्रीय बैंक रेपो रेट में कमी करेगा तो उसका सीधे लाभ उन लोगों को होगा जिनका पहले से होम लोन, कार लोन या अन्य तरह का कोई लोन चल रहा है या फिर जो लोग भविष्य में लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:FD पर कैसे पड़ेगा रेपो रेट में कटौती का असर? इस बैंक ने दिया झटका

क्या है रेपो रेट

ध्यान रहे कि रेपो रेट वह दर है, जिस पर रिजर्व बैंक द्वारा वाणिज्यिक बैंकों को ऋण दिया जाता है। अगर रिजर्व बैंक द्वारा सस्ती दरों पर कॉमर्शियल बैंकों को धन मुहैया कराया जाता है तो उसका सीधे असर आम आदमी पर भी पड़ता है, क्योंकि आरबीआई द्वारा दरों में कमी किए जाने के बाद बैंक भी अपनी ब्याज दरों में गिरावट करते हैं। बीते दिनों भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी का ऐलान किया था, जिसके बाद बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में कमी की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।