Fitch cuts india growth estimates amid ongoing global trade war check detail ट्रेड वॉर वाले माहौल में इकोनॉमी के लिए बुरी खबर, फिच ने घटाया GDP ग्रोथ अनुमान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Fitch cuts india growth estimates amid ongoing global trade war check detail

ट्रेड वॉर वाले माहौल में इकोनॉमी के लिए बुरी खबर, फिच ने घटाया GDP ग्रोथ अनुमान

  • Fitch GDP News: ग्लोबल एजेंसी- फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) के वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेड वॉर वाले माहौल में इकोनॉमी के लिए बुरी खबर, फिच ने घटाया GDP ग्रोथ अनुमान

Fitch GDP News: ट्रेड वॉर के माहौल का नुकसान भारत को उठाना पड़ सकता है। इस वजह से देश की इकोनॉमी सुस्त रहने का अनुमान है। ग्लोबल एजेंसी- फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) के वृद्धि दर अनुमान को घटाकर 6.4 प्रतिशत कर दिया है।

क्या कहा फिच रेटिंग

रेटिंग एजेंसी फिच ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य (जीईओ) के अपने विशेष तिमाही अपडेट में कहा- अमेरिकी व्यापार नीति के बारे में पूरे विश्वास के साथ कुछ भी कहना मुश्किल है। व्यापक स्तर पर नीति अनिश्चितता, व्यापार निवेश की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा रही हैं। शेयर की कीमतों में गिरावट से घरेलू संपत्ति कम हो रही है और अमेरिकी निर्यातकों को जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। फिच ने मार्च के अपने जीईओ में 2025 के विश्व वृद्धि अनुमानों में 0.4 प्रतिशत की कटौती की। चीन और अमेरिका के वृद्धि अनुमान को 0.5 प्रतिशत घटाया।

वित्त वर्ष 2026-27 के लिए अनुमान

रेंटिंग एजेंसी ने भारत के संदर्भ में वित्त वर्ष 2024-25 और चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमान को घटाकर क्रमश: 6.2 प्रतिशत और 6.4 प्रतिशत कर दिया है। वित्त वर्ष 2026-27 के लिए वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत पर बरकरार रखी है। फिच के अनुमानों के अनुसार, अमेरिका की जीडीपी वृद्धि दर 2025 तक 1.2 प्रतिशत पर सकारात्मक रहने की उम्मीद है। चीन की वृद्धि दर इस वर्ष और अगले वर्ष चार प्रतिशत से नीचे रहने का अनुमान है, जबकि यूरोक्षेत्र में वृद्धि एक प्रतिशत से काफी नीचे बनी रहेगी।

ट्रेड वॉर से बिगड़ा माहौल

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से माहौल बिगड़ रहा है। आपको बता दें कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर आयात शुल्क लगाया था। हालांकि, कुछ दिन में ही ट्रंप सरकार ने 90 दिन के लिए इस शुल्क पर रोक लगा दिया था। हालांकि, चीन के खिलाफ लगातार शुल्क बढ़ाया जा रहा है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।