डिविडेंड देने के मूड में मुकेश अंबानी की रिलायंस, 25 अप्रैल को होगा ऐलान
- बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 (Q4FY25) के जनवरी-मार्च तिमाही के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा इक्विटी शेयर पर डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी।

Reliance Industries Results: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को डिविडेंड देने वाली है। इस संबंध ने कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि 25 अप्रैल को बोर्ड बैठक होने वाली है। इस बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 (Q4FY25) के जनवरी-मार्च तिमाही के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके अलावा इक्विटी शेयर पर डिविडेंड की सिफारिश की जाएगी।
फंड जुटाने का प्लान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी फंड जुटाने की भी योजना बना रही है। एक या एक से अधिक किस्तों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर लिस्टेड, सिक्योर/अन-सिक्योर, नॉन-कंन्वर्टेबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने की योजना है।
शेयर में तेजी
बीते गुरुवार को आखिरी कारोबारी दिन रिलायंस के शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई थी। कारोबार के अंत में शेयर 1274.55 रुपये पर बंद हुआ। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.90% की बढ़त को दिखाता है। बता दें कि शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से शेयर बाजार बंद थे। अब सोमवार को कारोबार होगा। इस दौरान रिलायंस के शेयर पर निवेशकों की नजर रहेगी। 7 अप्रैल 2025 को शेयर 1,115.55 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,608.95 रुपये है।
कैसे रहे दिसंबर तिमाही के नतीजे
बीते 16 जनवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे। इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा अनुमान से अधिक 11.9% बढ़ा और 21,804 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। परिचालन से तीसरी तिमाही का राजस्व 243,865 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के दौरान दर्ज 227,970 करोड़ रुपये की तुलना में 6.97 प्रतिशत अधिक है। रिलायंस के खुदरा कारोबार ने तिमाही के लिए 90,333 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 8.8 प्रतिशत अधिक है।