₹35 के शेयर वाली कंपनी NSE पर लिस्ट, निवेशकों के लिए जानना जरूरी
- शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 55.68 रुपये और 19.51 रुपये है। शेयर के यह दोनों ही स्तर पिछले साल थे।

Capital india finance Share: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) कैपिटल इंडिया फाइनेंस लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध हो गई है। कंपनी ने बताया कि वह शेयरधारक मूल्य को बढ़ाने और व्यापक निवेशक आधार के लिए पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से एनएसई पर सूचीबद्ध हुई है। कंपनी सीआईएफएल के तहत एनएसई पर भी कारोबार के लिए उपलब्ध है।
बीएसई पर लिस्ट है कंपनी
बता दें कि कैपिटल इंडिया फाइनेंस के इक्विटी शेयर वर्तमान में बीएसई में सूचीबद्ध हैं। बीएसई पर शेयर की कीमत 35.87 रुपये है। यह भाव एक दिन पहले की कीमत के मुकाबले 1.67% बढ़त को दिखाता है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 36.50 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। शेयर का आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह से बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई और लो क्रमश: 55.68 रुपये और 19.51 रुपये है। शेयर के यह दोनों ही स्तर पिछले साल थे।
किसकी कितनी हिस्सेदारी
एनबीएफसी की 72.95 प्रतिशत इक्विटी कैपिटल इंडिया कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड (सीआईसीपीएल) के पास है। सीआईसीपीएल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ पंजीकृत एक प्रमुख निवेश कंपनी है। कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग 27.05 फीसदी की है। इसमें DLF यूटिलिटी के पास 2.85 फीसदी, सुधीर पावर लिमिटेड के पास 1.23 फीसदी की हिस्सेदारी है। इसके अलावा धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड और आरजे कॉर्प लिमिटेड के पास क्रमश: 9.87 और 4.90 फीसदी की हिस्सेदारी है।
कंपनी के बारे में
कैपिटल इंडिया एक भारत-केंद्रित, टेक्नो फ्रेंडली एसएमई फाइनेंस प्लेटफॉर्म है। यह कंपनी छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए फंड का इंतजाम करती है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस दिल्ली में है। वहीं, कॉरपोरेट ऑफिस मुंबई में स्थित है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 0.69 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही से 136.92% ज्यादा है। एबिटा की बात करें तो 34.98 करोड़ रपुये पर है।