Penny Stock Hazoor Multi Projects turned Multibagger in 5 year crossed 44 rupee from 13 Paisa 13 पैसे से बढ़कर 44 रुपये के ऊपर पहुंचा यह पेनी स्टॉक, 34000% की तूफानी तेजी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Hazoor Multi Projects turned Multibagger in 5 year crossed 44 rupee from 13 Paisa

13 पैसे से बढ़कर 44 रुपये के ऊपर पहुंचा यह पेनी स्टॉक, 34000% की तूफानी तेजी

  • हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 5 साल में 34000% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 13 पैसे से चढ़कर 44 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी अपने शेयर का 10 टुकड़ों में बंटवारा भी कर चुकी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
13 पैसे से बढ़कर 44 रुपये के ऊपर पहुंचा यह पेनी स्टॉक, 34000% की तूफानी तेजी

पेनी स्टॉक रहा हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अब मल्टीबैगर बन गया है। कंपनी के शेयर पांच साल में 13 पैसे से बढ़कर 44 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में पांच साल में 34000 पर्सेंट से अधिक की तूफानी तेजी आई है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 63.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 32 रुपये है।

1 लाख रुपये के बना दिए 3 करोड़ रुपये से ज्यादा
पेनी स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स 15 अप्रैल 2020 को 13 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2025 को बीएसई में 44.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पांच साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 34246% का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 15 अप्रैल 2020 को हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 3.43 करोड़ रुपये होती।

ये भी पढ़ें:45% से ज्यादा टूटा टाटा का शेयर, ₹172 करोड़ का मुनाफा, हर शेयर पर ₹75 डिविडेंड

4 साल में 13000% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर पिछले चार साल में 13000 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 16 अप्रैल 2021 को 34 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2025 को 44.65 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर पिछले तीन साल में 1911 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 367 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। एक साल में कंपनी के शेयरों का दाम 12% से अधिक बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:5 बार बोनस शेयर का तोहफा, महारत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बनाए 56 लाख से ज्यादा

10 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स (Hazoor Multi Projects) अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने अपने शेयरों का 10 टुकड़ों में बांटा है। मल्टीबैगर कंपनी ने नवंबर 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।