आलोक कुकरेती और अभिषेक ममगाई संस्कृत बोर्ड के टॉपर
आलोक कुकरेती और अभिषेक ममगाई संस्कृत बोर्ड के टॉपर शिक्षा मंत्री ने जारी किया संस्कृत

देहरादून। संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2025 की पूर्व मध्यमा और उत्तरा मध्यमा परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिय गए। गुरुवार को शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने ननूरखेड़ा स्थित संस्कृत शिक्षा निदेशालय में परीक्षा परिणामों की घोषणा की। पूर्व मध्यमा में पौड़ी के आलोक कुकरेती और उत्तर मध्यमा में अभिषेक ममगाईं टॉपर रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने निदेशालय से ही दोनों टॉपर के साथ फोन पर बातचीत की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जिससे ने संस्कृत शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में संस्कृत के उत्थान और संरक्षण के लिए गंभीरता प्रयास किए जा रहे हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों के लिए सरकार ने विशेष बजट का प्रावधान किया है। प्रदेश के13 जिलों के 13 संस्कृत ग्राम घोषित किए गए हैं।
संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ.आनंद भारद्वाज ने बताया कि वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में पूर्व मध्यमा में 883 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इनका रिजल्ट 95.24 प्रतिशत रहा। जबकि उत्तर मध्यमा में 702 छात्र छात्राएं शामिल हुए। इनका परिणाम 91.45 प्रतिशत रहा। डॉ. भारद्वाज के अनुसार पूर्व मध्यमा में परीक्षाफल में पिछले साल के मुकाबले 6.02 प्रतिशत की वृद्धि और उत्तर मध्यमा के परिणाम में 1.07 प्रतिशत की कमी आई है। इस मौके पर बोर्ड के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य, सहायक निदेशक डॉ. चंडीप्रसाद घिल्डियाल, रामभूषण बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।
टॉप-03 संस्कृत शिक्षा बोर्ड के:
. पूर्व मध्यमा:
1-आलोक कुकरेती, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ, पौड़ी
2-पंकज जोशी, वाराही देवी संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, देवीधुरा, चम्पावत
3-आयुष बलूनी, ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ, पौड़ी
2.उत्तर मध्यमा
1-अभिषेक ममगाई, श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर, पौड़ी
2-शौर्य कौशिक,ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्ध पीठ, पौड़ी
3.लवीश वशिष्ठ, गुरुकुल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय ज्वालापुर, हरिद्वार
उत्तराखंड बोर्ड में भी बनेगा कल रिकार्ड
राज्य गठन के 25 साल में पहली बार उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट भी नया रिकार्ड बनाने जा रहा है। पहली बार सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से पहले 19 अप्रैल को रिजल्ट घेाषित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल और परीक्षा परिणाम को बेहतर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।