अब दफ्तर आकर काम कीजिए, फ्लिपकार्ट ने वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन को किया खत्म
- बता दें कि वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों को 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम करने की सुविधा दी थी। अब कंपनी ने इस सुविधा को खत्म कर दिया है।
वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने वर्क-फ्रॉम-होम (WFH) ऑप्शन को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन ऑफिस लौटने के लिए कहा है। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों को 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान घर से काम करने की सुविधा दी थी।
कोरोना काल से है लागू
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक WFH पॉलिसी 2020 से कई वर्षों तक लागू रही, लेकिन फ्लिपकार्ट ने इसे चरणों में वापस लेना शुरू कर दिया। कंपनी ने सबसे पहले वरिष्ठ कर्मचारियों को नियमित रूप से ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा। फ्लिपकार्ट के एक कर्मचारी ने मनीकंट्रोल को बताया कि अब सभी तरह के कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 5 दिन ऑफिस से काम करना है।
क्या कहा कंपनी के प्रवक्ता ने
फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल से कहा-कंपनी में हमारे अधिकांश कर्मचारी और संविदा/गिग वर्कफोर्स हमेशा अपने संबंधित वर्किंग प्लेस से काम करते हैं। हमारे कॉर्पोरेट मुख्यालय में हम पिछले एक साल से धीरे-धीरे ऑफिस में वापसी कर रहे हैं। हमने टीमों के बीच बातचीत, तालमेल और सहयोग में वृद्धि देखी है। ऑफिस में वापस आकर, हमारा लक्ष्य नए कर्मचारियों और मौजूदा कर्मचारियों के लिए बेहतर माहौल बनाना है। बहरहाल, कंपनी द्वारा सभी कर्मचारियों को ऑफिस वापस बुलाने का कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारत में ई-कॉमर्स आउटलुक तेजी से डेवलप हो रहा है। खासतौर पर क्विक कॉमर्स के विस्तार से माहौल में बदलाव आया है।
अमेजन और मीशो में भी खत्म हुई सुविधा
कुछ महीने पहले फ्लिपकार्ट की प्रतिद्वंदी अमेजन ने अनिवार्य कर दिया था कि उसके सभी कर्मचारी बेंगलुरु लौट आएं। अमेजन ने कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन ऑफिस से काम करने की सलाह दी है। इसी तरह, मीशो के कर्मचारी एक साल से अधिक समय से सप्ताह में पांच दिन ऑफिस से काम कर रहे हैं।