सोना उछाल के साथ ₹100000 बेहद करीब पहुंचा, क्या दाम कम होने की है कोई उम्मीद
- ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच आज 17 अप्रैल को सर्राफा बाजारों सोना 100000 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। 24 कैरेट गोल्ड आज 95207 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला।

Gold Silver Price 17 April: शादियों के सीजन के बीच सोने की चमक तेज होती ही जा रही है। ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच आज 17 अप्रैल को सर्राफा बाजारों सोना 100000 रुपये के बेहद करीब पहुंच गया है। 24 कैरेट गोल्ड आज 95207 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। सोने के भाव में आज 628 रुपये की उछाल है। जबकि, चांदी 1036 रुपये टूटकर 95639 रुपये पर आ गई है। जीएसटी के साथ 24 कैरेट सोने का भाव अब 98063 रुपये और चांदी के दाम 98508 रुपये हो गया है।
बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।
सोने में तेजी के कारण
केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक अभी जो सोने में तेजी दिखई दे रही है, वह ट्रंप के टैरिफ वॉर की वजह से है। ग्लोबल मार्केट में आर्थिक मंदी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। ट्रेड वॉर बढ़ रहा है और जियो पॉलिटिकल टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रहे। केंद्रीय बैंकों की खरीदारी भी जारी है। ईटीएफ में भी खरीदारी की वजह से सोने ने अच्छी-खासी तेजी दिखाई है।
क्या सोने के भाव गिरने की है कोई उम्मीद
सोना क्या ऐसे ही चढ़ता रहेगा? इस सवाल पर केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया, " सोना टाइम करेक्शन लेगा। मार्केट अभी छह से आठ महीने एक दायरे में रहेगा। क्योंकि, पिछले 20 सालों में कभी भी सोने में 10 पर्सेंट से अधिक करेक्शन नहीं हुआ है। अगले अक्षय तृतीया तक सोना अगर गिरा तो 78000 से 80000 तक आएगा और ऊपर की ओर 102000 रुपये पर पहुंच सकता है।
गोल्ड को लंबे समय के लिए होल्ड करना फायदेमंद
एचएसजे लखनऊ के डायरेक्टर अंकुर आनंद ने बताया, "शेयर बाजार में जब भी उथल-पुथल का दौर होता है तो गोल्ड में इन्वेस्टमेंट हमेशा सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है। वर्तमान समय में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए लोगों का सोने की खरीदारी और इन्वेस्टमेंट को लेकर रुझान बढ़ा है। गोल्ड लंबे समय से बेहतर रिटर्न दे रहा है। गोल्ड को लंबे समय के लिए होल्ड करना फायदेमंद साबित होता है और गोल्ड रेट के बढ़ने के बाद भी आगे भी इसमें निवेश करना निवेशकों के लिए मुनाफे का सौदा होगा।
बढ़ती कीमतों के बीच सोने की सतर्क खरीदारी
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर वैभव सराफ सोने की उछलती कीमत और ग्राहकी पर पड़ रहे असर के बारे में बताते हैं, " शादियों के इस सीजन में ग्राहकों द्वारा सोना खरीदा जा रहा है, लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण मांग प्रभावित हो रही है। ग्राहक खरीदारी तो कर रहे हैं, लेकिन ऊंची कीमतों की वजह से वे सतर्कता बरत रहे हैं।"
खरीदारी को एडजस्ट कर रहे ग्राहक
ग्राहक ऊंची कीमतों के अनुसार अपनी खरीदारी को एडजस्ट कर रहे हैं वे जरूरी चीजें या छोटे सोने के आइटम खरीद रहे हैं। कुछ ग्राहक हीरे के जेवरात भी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह समान बजट में एक बेहतर सामाजिक स्टेटस भी देता है। जब तक सोने की कीमतें स्थिर नहीं होती, यह सतर्कता जारी रह सकती है।
उद्योग की प्रतिक्रिया: वैभव ने बताया, "बढ़ती सोने की कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए, हम "कम गोल्ड रेट ऑफर" चला रहे हैं, जिससे ग्राहकों को राहत मिले और उनका विश्वास बढ़े। यह प्रोमोशन खरीदारी को प्रोत्साहित करने और सेल्स बढ़ाने में मदद करेगा।"
उद्योग पर प्रभाव: ज्वैलरी रिटेलर्स को सतर्क खरीदारी के कारण सेल्स ग्रोथ धीमी हो सकती है। हालांकि, सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व के कारण सोने के ज़ेवरात की मांग अभी भी मजबूत है।
आगे की संभावना: सोने की कीमतों की दिशा ग्राहकों के व्यवहार को प्रभावित करेगी। अगर कीमतें स्थिर हो जाती हैं या कम होती हैं, तो मांग बढ़ सकती है। तब तक सतर्क खरीदारी जारी रहने की संभावना है।