1600 परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ से अस्त-व्यस्त हुआ कॉलेज प्रशासन
महुआ। एक संवाददाता 1600 परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ से अस्त-व्यस्त हुआ कॉलेज प्रशासन1600 परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ से अस्त-व्यस्त हुआ कॉलेज प्रशासन1600 परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ से अस्त-व्यस्त...

महुआ। एक संवाददाता यहां एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में चल रहे थर्ड सेमेस्टर एमडीसी विषयों की परीक्षा में बुधवार को 1600 परीक्षार्थियों की भीड़ हुई। जिससे कॉलेज परिसर अस्त-व्यस्त हो गया। इस भीड़ को लेकर कॉलेज प्रशासन को भी व्यस्तता बनी रही। परीक्षा नियंत्रक प्रो. शिवशरण सिंह और प्रो.अरविंद विहार ने बताया कि प्रथम पाली में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, भूगोल और उर्दू की परीक्षा ली गई । जिसमें 1600 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं दूसरी पाली में अकाउंट, प्राचीन इतिहास, दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान की परीक्षा ली गई। परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण अतिरिक्त कमरे की व्यवस्था करनी पड़ी। हालांकि कॉलेज में कमरे और उपस्कर पर्याप्त होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी नहीं हुई। परीक्षार्थियों की सुविधा को लेकर हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिससे उन्हें पूछताछ के लिए कर्मचारी रखे गए हैं। ताकि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो। यहां परीक्षा पूरी तरह शांति व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त ली जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए यह परीक्षा ली जा रही है। कॉलेज प्रशासन अपने बलबूते यह परीक्षा ले रहा है। जिसमें परीक्षार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों का पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है। हालांकि मौसम की बेरुखी विद्यार्थियों को सता रही है। तेज धूप और उमस की गर्मी से उन्हें परेशानी हो रही है। महुआ-05-महुआ के एनएन कॉलेज सिंघाड़ा में बुधवार को परीक्षा देते परीक्षार्थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।