Role of CM Nitish Kumar in Establishing Kunwar Singh s Legacy Highlighted at Vijayotsav समाज बदलने के लिए तलवार नहीं, कलम की जरूरत : विनीत सिंह, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsRole of CM Nitish Kumar in Establishing Kunwar Singh s Legacy Highlighted at Vijayotsav

समाज बदलने के लिए तलवार नहीं, कलम की जरूरत : विनीत सिंह

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका को सराहा गया। विधान पार्षद विनीत सिंह ने समाज में एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में कुंवर सिंह की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 24 April 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
समाज बदलने के लिए तलवार नहीं, कलम की जरूरत : विनीत सिंह

-कुंवर सिंह की स्मृतियों को स्थापित करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका : नरेंद्र पाठक -कुंवर सिंह की स्मृति को देशभर में स्थापित किया जाएगा : धीरज सिंह आरा, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के तत्वावधान में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधान पार्षद विनीत सिंह ने कहा कि समाज में एकजुट होकर चलना होगा, तभी परिवर्तन आ सकेगा। कहा कि कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की उम्र में लड़ाई लड़ी थी, इसलिए 80 फुट की प्रतिमा पटना में या आरा में स्थापित होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो जनसमर्थन से प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि समाज को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। समाज के हर युवा को पढ़ने और एकजुट होने की जरूरत है। जगजीवन राम संसदीय एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक डॉ. नरेंद्र पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह के सम्मान में 23 अप्रैल को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा के बाद इसे मनाया जाने लगा। पटना में हार्डिंग पार्क का नाम बदलकर शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ाद पार्क बनाकर दर्शनीय बनाया। डुमरांव में वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज बनवाया। वहीं राज्य सरकार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा और बिहार यूपी को जोड़ने वाले पुल का नामकरण वीर कुंवर सिंह के नाम पर किया। आगत अतिथियों का स्वागत राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज सिंह उर्फ लवजी ने किया। वीर कुंवर सिंह की प्रेमकथा पुस्तक तथा ‘कुंवर सिंह की प्रेमकथा नाटक लिखने वाले, राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी की त्रैमासिक पत्रिका ‘कुंवर दर्पण का संपादन करने वाले लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने कुंवर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के पुरोधा थे। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड के विभिन्न हिस्सों से विजयोत्सव कार्यक्रम में लोगों ने हिस्सा लिया। साथ ही 1857 गदर को रेखांकित कर दिया। डॉ विजय सिंह ने कहा कि कुंवर सिंह जी हमारे पूर्वज थे। यूपी के विधान परिषद सदस्य ने कुंवर सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण जगदीशपुर। यूपी के भाजपा के विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह ने जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उन्होंने उनके संग्रहालय का भ्रमण कर उनसे जुड़ी स्मृतियों व रखे तलवार और अन्य हथियार को देखते हुए उनके वीरता की जानकारी ली। इससे पूर्व भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। मौके पर समाजसेवी डॉ. अनिल सिंह, सतीश सिंह, आकाश कुमार, रोहित सिंह उर्फ पंकज सिंह, पिंटू सिंह, आस नारायण सिंह, कुंवर अभिजीत सिंह, मनी सिंह राठौर, दीपक सिंह, अरुण सिंह, सुमित सिंह उर्फ गोलू, आदित्य कुमार, अर्जुन प्रसाद, गणेश सोनी, छात्र नेता ऋतिक रोशन सिंह समेत कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।