Workshop on Research Methodologies at Lalit Narayan Tirhut College 'शोध में शोधार्थियों को सजग रहने की जरूरत', Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWorkshop on Research Methodologies at Lalit Narayan Tirhut College

'शोध में शोधार्थियों को सजग रहने की जरूरत'

मुजफ्फरपुर में ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में एक कार्यशाला के चौथे दिन विभिन्न विषयों पर व्याख्यान हुए। पहले सत्र में प्रोफेसर राहुल पांडेय ने गुणात्मक और परिणात्मक शोध के महत्व पर बात की। दूसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 24 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
'शोध में शोधार्थियों को सजग रहने की जरूरत'

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग, आईक्यूएसी और एमएमटीसी के तत्वावधान में चल रही छह दिवसीय कार्यशाला के चौथे दिन गुरुवार को अलग-अलग विषयों पर व्याख्यान हुए। पहले सत्र का उद्घाटन आईआईटी धारवाड़ के प्रोफेसर राहुल पांडेय के व्याख्यान से हुआ। इन्होंने गुणात्मक और परिणात्मक शोध और परिकल्पना विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही प्रकार के शोध में शोधार्थियों को सजग रहने की आवश्यकता है। आपकी सजगता से शोध के परिणाम सार्थक होंगे। इस सत्र का मंच संचालन कार्यशाला संयोजक डॉ. अर्चना सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शोधार्थी देवेश कुमार ने किया।

दूसरे सत्र में सांख्यिकी विषय पर व्याख्यान हुआ। तीसरे सत्र में मुख्य वक्ता महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो कैलाश चंद्र प्रधान थे। उन्होंने एसपीएसएस, एसटीएटीए पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।