Tragic Fire in Muzaffarpur Three Children Burned Alive Amidst Gas Cylinder Explosion आग लगते तेज हो गया हवा का झोंका, लपटें लीलने लगी झोपड़ियां, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTragic Fire in Muzaffarpur Three Children Burned Alive Amidst Gas Cylinder Explosion

आग लगते तेज हो गया हवा का झोंका, लपटें लीलने लगी झोपड़ियां

मुजफ्फरपुर में एक आग लगने से तीन बच्चे जल गए। आग की शुरुआत गणेशी पासवान टोला में हुई, जहां पासवान परिवार की झोपड़ियों में लपटें उठने लगीं। गैस सिलिंडर में विस्फोट के कारण आग बेकाबू हो गई और बच्चे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 17 April 2025 05:35 AM
share Share
Follow Us on
आग लगते तेज हो गया हवा का झोंका, लपटें लीलने लगी झोपड़ियां

मुजफ्फरपुर। सुबह करीब 10 बजे जब आग लगी तो गणेशी पासवान टोला में ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वह घर में आराम कर रहे थे। इसी बीच आग की लपटें देखकर शोर मचाया। वीरेंद्र उर्फ गोरख पासवान, छोटू पासवान, रज्जू पासवान और सकल पासवान की झोपड़ियों से एक साथ लपटें उठ रही थीं। बाल्टी में चापाकल से पानी भरकर दौड़े। अचानक दखिनही हवा बही और दो अन्य झोपड़ियों में आग पकड़ लिया। इसके बाद हवा और तेज हो गई। वीरेंद्र के घर से उठी लपट व चिंगारी से सड़क की दूसरी ओ लछु पासवान के घर में आग लगी। इसके बाद लपटें और तेज हो गई। इसी बीच शिवजी पासवान के घर में लगी आग से गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया। सिलिंडर फटने के बाद दूर खेत में जाकर गिरा। इसके बाद आग बेकाबू हो गई। लछु पासवान के घर के दरवाजे पर ही आग लगी थी, इससे उसके घर में खेल रहे बच्चे अंदर फंस गए। दरवाजा घिरा होने के कारण बाहर से भी लोग अंदर नहीं घुस पाए और तीनों बच्चे जल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।