खो-खो में मुड़ियाखेड़ा की टीम रही विजय
Rampur News - पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा के छात्रों ने सीबीएसई से आच्छादित स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल का भ्रमण किया। बच्चों ने कंप्यूटर लैब में जानकारी ली और पुस्तकालय में ज्ञानवर्धक पुस्तकों का लाभ...

पीएम श्री विद्यालयों में ट्विनिंग एंड पेयरिंग योजना को बढ़ावा देने के लिए चमरौआ ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय मुड़ियाखेड़ा के छात्र - छात्राओं ने सीबीएसई से आच्छादित विद्यालय स्मार्ट इंडियन मॉडल स्कूल का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों ने कंप्यूटर लैब में कंप्यूटर से संबंधित सामान्य जानकारी ली और साथ ही पुस्तकालय में मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक पुस्तकों का लाभ उठाया। कक्षा 6 की छात्रा मीनाक्षी द्वारा कविता पाठ एवं कक्षा 8 की छात्रा जूली द्वारा कहानी वाचन ने वहां उपस्थित सभी लोगों का प्रभावित किया। अंत में दोनों विद्यालय के छात्रों के बीच खो-खो का मैच कराया गया जिसमें मुड़ियाखेड़ा की टीम विजय रही। वहां के प्राचार्य ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। भ्रमण में बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक छत्रपाल सिंह,रीना कुमारी,अनिल शर्मा,नलिनी,सरोज देवी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।