Congress Protests ED Chargesheet Against Sonia and Rahul Gandhi in Pakur ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट बदले की राजनीति: मंसारूल, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsCongress Protests ED Chargesheet Against Sonia and Rahul Gandhi in Pakur

ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट बदले की राजनीति: मंसारूल

पाकुड़ में कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दायर करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक ने इसे बदले की राजनीति बताया और कहा कि सरकार विपक्षी नेताओं को डराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Thu, 17 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट बदले की राजनीति: मंसारूल

पाकुड़। प्रतिनिधि ईडी की ओर से अदालत में चार्जशीट दायर किए जाने के बाद बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही मुख्य सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। इसे लेकर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की ओर से दायर की गई चार्जशीट की कार्रवाई पूरी तरह बदले की राजनीति है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को डराने के लिए सरकार एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो चार्जशीट दायर किया गया है उसे वापस लें नहीं तो देशभर में जिस तरह से आंदोलन हो रहा है। यहां भी आंदोलन किया जाएगा, कांग्रेस पार्टी डरने वाला नहीं है। वहीं कांग्रेस के अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज ने बताया कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस के द्वारा अखबर 1756 में चालू किया गया था। जिसमें उस वक्त की सरकार ने कर नहीं लगाया गया था। बिना कर के संस्था चल रही थी। 2008 में 90 करोड़ का घटा में चला गया। उसे लेकर सभी कांग्रेस के लोग चंदा इकट्ठा कर भरपाई का काम किया। उस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा उस बात को उठायी जा रही है इसमें घोटाला हुई है। केंद्र सरकार ने सरकारी संस्था ईडी, सीबीआई को सौंप दिया गया, ताकि इसकी जांच किया जाय। इसे लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन जारी किया गया था, इसपर कई बार जवाब दिया गया है। पूछताछ के दौरान कुछ नहीं पाए जाने पर आज ईडी के द्वारा सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर चार्जशीट दायर कर दिया गया है। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। ईडी, सीबीआई को निष्पक्ष होकर काम करनी चाहिए परंतु केंद्र सरकार के इशारे में काम कर रही है। वहीं यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बेलाल शेख ने कहा कि ईडी की चार्जशीट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा के प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी को बदनाम करने की साजिश है। कांग्रेस पार्टी इसका जोरदार विरोध करेगी। मौके पर मोनिता कुमारी, सलीम शेख, कृष्णा यादव, वंशराज गोप, मुन्ना शेख, जियारूल शेख, पियारूल इस्लाम के अलावे अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।