मारपीट मामले में दो लोगों पर केस दर्ज
देवरी थाना क्षेत्र के गरडीह-भोजपुरो गांव में खेल प्रतियोगिता के दौरान हुए विवाद में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अंशु कुमार ने सूरज साव और जितेश साव पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के गरडीह-भोजपुरो गांव में पिछले दिनों खेल प्रतियोगिता के दौरान आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक पक्ष के दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद कानूनी कारवाई शुरू कर दी गयी है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। इस संबंध में गरडीह गांव निवासी अंशु कुमार ने थाना में आवेदन देकर भोजपुरो गांव के सूरज साव व जितेश साव के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन के आधार पर पुलिस ने देवरी थाना कांड संख्या 34/25 के तहत मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।