Speeding Dumper Collides with Tractor Injures Driver and Niece in Bahjoi तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, दो घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSpeeding Dumper Collides with Tractor Injures Driver and Niece in Bahjoi

तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, दो घायल

Sambhal News - बहजोई में पवांसा चन्दौसी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक और उसकी भांजी गंभीर रूप से घायल हो गए। किसानों ने डंपर चालक को पकड़ लिया और घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में मारी टक्कर, दो घायल

बहजोई थाना क्षेत्र के पवांसा चन्दौसी रोड स्थित साकार विश्व हरि आश्रम के निकट बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मारी दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर खंदक में घुस गया और चालक व उसकी भांजी घायल हो गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने डंपर चालक को पकड़ लिया। थाना क्षेत्र के गांव सिरोही निवासी राजीव कुमार पुत्र सुखराम भांजी आयुषी के साथ ट्रैक्टर से गांव जा रहा था। तभी तेज रफ्तार मिट्टी से लदे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंदक में घुस गया। जिससे ट्रैक्टर चालक व भांजी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा होते देख आस पास के खेतों में काम कर किसान मौके की तरफ दौड़ पड़े और डंपर चालक को पकड़ लिया। किसानों ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और घायलों को उपचार के लिए बहजोई के निजी अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई और चालक मोहम्मद अली को पवांसा चौकी ले गई। लोगों ने बताया कि 24 घंटे मिट्टी से लदे डंपर इस रोड पर चलते हैं। जिसकी वजह से स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है, क्योकि डंपर चालक तेज रफ्तार में डंपर चलाते हैं। खनन इंस्पेक्टर मोहम्मद हलीम ने बताया कि डंपर चालक से पूछताछ की जा रही है। मिट्टी किस भट्टे में जा रही है, उसके बारे में भी जानकारी की जा रही है। अगर भट्ठे स्वामी ने रॉयल्टी जमा नहीं की होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।