सीएसआर में अपना दायित्व निभा रहा है डीवीसी: शर्मा
डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्रबंधन ने ग्रामीण विकास परामर्श समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में विकास कार्यों का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। परियोजना प्रधान ने बताया कि सीएसआर के जरिए 52 गांवों में...

चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल प्रबंधन द्वारा सीएसआर के ग्रामीण विकास परामर्श समिति की बैठक प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई। उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, डा डीसी पांडेय, जिप सदस्य संतोष पांडेय, नीतू सिंह आदि ने किया। सीएसआर द्वारा किए गए विकास कार्यों का वार्षिक लेखा-जोखा विभाग के सहायक प्रबंधक श्री वत्स ने प्रस्तुत किया। परियोजना प्रधान शर्मा ने कहा कि डीवीसी स्वतंत्र भारत की पहली पावर परियोजना है और राष्ट्र व समाज के निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण योगदान है। सीएसआर के जरिए डीवीसी अपना दायित्व निभा रहा है। दस किमी परिधि क्षेत्र के 52 गांवों में विकास कार्य किए जाते हैं। सीटीपीएस पुराना प्लांट होने की वजह से मुनाफा कम है। नया प्लांट लगने से मुनाफा ज्यादा होगा और सीएसआर पर खर्च भी अधिक हो पाएगा। वरिष्ठ महाप्रबंधक एचआर डीसी पांडेय ने हम सीएसआर के तहत अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। बिजली उत्पादन समाज के उत्थान के लिए है। जब हम कमाएंगे तभी उत्थान कर पाएंगे। बैठक में देर से पहुंचे डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने कहा कि गर्मी को देखते हुए सीएसआर का अधिक से अधिक फंड पेयजल पर खर्च किया जाए ताकि किसी को दिक्कत न हो। प्रबंधन और स्थानीय लोगों के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। वहीं आदिवासी प्रतिनिधि अरशल मरांडी ने चंद्रपुरा के अदिवासी गांवों की उपेक्षा का आरोप लगाया। परामर्श समिति के सदस्यों ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को रखा तथा इसके समाधान की मांग की। प्रमुख चांदनी परवीन, बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, जिप सदस्य नीतू सिंह, संतोष पांडेय, अजय महतो, सांसद प्रतिनिधि अरविंद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि संतन सिंह, डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद कुमार राय, प्रफुल्ल भंडारी, अक्षय कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।