Violence and Threats Reported in Urai Two Separate Cases Filed दो मारपीट के मामले कराए दर्ज, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsViolence and Threats Reported in Urai Two Separate Cases Filed

दो मारपीट के मामले कराए दर्ज

Orai News - उरई में भगवान दास कुशवाहा ने विक्रम और अन्य चार लोगों के खिलाफ अपने पिता और भाई के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। वहीं, मनीष आनंद ने भी वंशिका राज और दो अन्य के खिलाफ जबरदस्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 17 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
दो मारपीट के मामले कराए दर्ज

उरई। रेढर थाना के ग्राम मानपुरा निवासी भगवान दास कुशवाहा ने थाने में पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि विक्रम समेत चार लोग सभी निवासी मानपुर ने मिलकर उसके पिता बाबूराम और भाई मलखान के साथ गाली गलौज कर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। इसको लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही दूसरा मामला शहर कोतवाली उरई के मोहल्ला शिवपुरी निवासी मनीष आनंद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वंशिका राज पुत्री राजकुमार निवासी मोहल्ला उमरार खेड़ा कोतवाली उरई समेत दो व्यक्तियों ने मिलकर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं जब उसने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।