Athletics Competition Kicks Off at PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Pathehra नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरु, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAthletics Competition Kicks Off at PM Shri Jawahar Navodaya Vidyalaya Pathehra

नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरु

Mirzapur News - पटेहरा के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में वाराणसी संकुल के दस नवोदय विद्यालयों के छात्रों की दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उप प्राचार्य राम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 17 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
नवोदय विद्यालय में संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरु

पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद । विकास खंड पटेहरा के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल परिसर में वाराणसी संकुल के दस नवोदय विद्यालयों के छात्रों का दो दिवसीय संकुल स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ विद्यालय के उप प्राचार्य राम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किए। उन्होने संकुल खेल में प्रतिभागी छात्रों को शपथ दिलाई। उन्होने बताया कि एथलेटिक्स के 1500 मीटर, 800मी, 400मी, 100 मीटर दौड़, शाटपुट,ऊंची कूद,लंबी कूद,बाधा दौड़,डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगिताएं अंडर 14,17 व 19 वर्ष के बच्चो के बीच आयोजित जाएगी। प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय अमेठी,कौशांबी,प्रयागराज, अंबेडकर नगर,सुल्तानपुर,प्रतापगढ़, सोनभद्र,चंदौली व जौनपुर के नवोदय विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि उप प्राचार्य राम सिंह ने प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि पूरे खेल के दौरान ऊर्जावान रह कर खेल की भावना से प्रतिभाग करने किया जाए। सबी इवेंट सचिव जिला एथलेटिक्स राकेश त्रिपाठी के निर्देशन में विद्यालयों से आए एस्कार्ट के साथ नवोदय विद्यालय पटेहरा के वरिष्ठ शिक्षक एके त्रिपाठी,राम लखन, वेद प्रकाश मिश्र,एससी सिंह,श्रीप्रकाश,बबिता,अनामिका,राकेश, नईम,प्रेमचंद,स्वेच्छा,महिमा, नित्यासा,शालिनी अनुपम, यूएन श्रीवास्तव, आरएम श्रीवास्तव आदि की निगरानी में कराया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन गुरुवार की शाम चार बजे होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।