चम्पावत वन प्रभाग में गठित हुआ मीडिया सेल
- वनाग्नि समेत अन्य सूचनाओं का आदान-प्रदान होगाचम्पावत वन प्रभाग में गठित हुआ मीडिया सेलचम्पावत वन प्रभाग में गठित हुआ मीडिया सेलचम्पावत वन प्रभाग में

चम्पावत। चम्पावत वन प्रभाग में मीडिया सेल का गठन किया गया है। इसके माध्यम से वनाग्नि, वन्यजीव संरक्षण और मानव-वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा। चम्पावत वन प्रभाग में मीडिया सेल का गठन किया गया। मीडिया सेल में डीएफओ नवीन चंद्र पंत को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि एसडीओ नेहा सौन, वन विभाग के कर्मचारी सुंदर सिंह बिष्ट और प्रकाश सिंह मेहरा को सदस्य बनाया गया है। मीडिया सेल वनाग्नि, मानव-वन्य जीव संघर्ष समेत तमाम सूचनाओं का आदान प्रदान करेगा। बीते दिन शासन ने हर जिले में मीडिया सेल गठित करने के आदेश जारी किए गए थे। इसका मकसद वनाग्नि समेत अन्य घटनाओं की सटीक जानकारी का आदान-प्रदान करना है। मीडिया सेल के प्रमुख कार्य में वनाग्नि नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से साझा करना। विभागीय आंकड़ों को सत्यापित एवं प्रमाणिक रूप में साझा करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।