छात्रों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
पौड़ी। निर्वाचन विभाग के तत्वाधान में स्वीप के तहत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में म

निर्वाचन विभाग के तत्वावधान में स्वीप के तहत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें आगामी चुनावों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ गिरीश गुणवंत ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि एक कर्तव्य भी है। उन्होंने छात्रों को समझाया कि हर वोट का महत्व है और उनके द्वारा किया गया एक भी वोट देश और समाज के भविष्य को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहा कि 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र आने वाले कुछ वर्षों में 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे और उन्हें भी मतदान का अधिकार प्राप्त होगा। इसलिए, अभी से इसके महत्व को समझना और जागरूक होना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान विषय पर भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 12 के छात्र आयुष नौडियाल ने पहला, 11वीं के छात्र अंकित कुमार ने दूसरा, आयुष नेगी ने तीसरा, पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 के कार्तिक ने पहला, 10वीं के जैद सलमानी ने दूसरा व हर्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर सीईओ नागेंद्र बर्तवाल, खंड शिक्षा अधिकारी पौड़ी मास्टर आदर्श, प्रधानाचार्य जीआईसी वीपी डोभाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।