14वी पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता कल से
चाईबासा में 18 से 20 अप्रैल तक 14वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में कुल 21 हजार रुपए नकद...

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वाधान एवं एसआर रुंगटा ग्रुप के द्वारा आयोजित 14वीं पदमाबाई रुंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता 18 अप्रेल से 20 अप्रेल को सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हाल टाउन क्लब में किया जाएगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिले के किसी भी आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे एवं शीर्ष चार खिलाड़ियों का चयन सीनियर राज्य शतरंज प्रतियोगिता 2025 के लिए किया जाएगा। संघ के सचिव बसंत खंडेलवाल ने यह बताया कि 13 साल से यह प्रतियोगिता एस आर रुंगटा ग्रुप के सौजन्य से किया जा रहा है और इस वर्ष भी यह प्रतियोगिता भव्य रूप में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में कुल 21 हजार रुपए रूपए नकद पुरस्कार एवं 22 ट्रॉफी जो की विभिन्न आयु के खिलाड़ियों को पुरस्कृत की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 11 सीताराम रुंगटा रिक्रिएशन हाल टाउन क्लब में किया जाएगा। प्रतियोगिता में अभी तक 100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कर लिया है जिसमें 27 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी है।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 6 हजार रूपए नकद अथवा ट्रॉफी एवं शीर्ष 15 खिलाड़ियों को कुल 21 हजार रूपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का समापन समारोह 20 अप्रैल को शाम 4 बजे किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।