सड़कों में गिरी पिरुल और सूखी घास को हटाया
- लोगों से की जंगल में माचिस का प्रयोग नहीं करने की अपीलसड़कों में गिरी पिरुल और सूखी घास को हटायासड़कों में गिरी पिरुल और सूखी घास को हटायासड़कों में

चम्पावत। वन विभाग की ओर फायर सीजन में विभिन्न स्थानों में लोगों को वनों में आग न लगाने के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सड़कों में गिरे पिरुल और सूखी घास को हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गुरुवार को सीमांत फायर स्टेशन मोस्टा से लेकर मौन पोखरी तक सड़क क्षेत्र में गिरे हुए पिरुल के साथ ही सूखी लकड़ी आदि सामग्री को एकत्र कर नष्ट करवाया गया। डीएफओ नवीन चंद्र पंत और वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के निर्देशन में अभियान चलाया गया। वन दरोगा करन सिंह बिष्ट ने सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों, वाहन स्वामियों, सवारियों और अन्य लोगों से सड़क किनारे जलती बीड़ी, सिगरेट फेंकने और लाइटर, माचिव आदि का उपयोग नहीं करने की अपील की। टीम में वन रक्षक राकेश कुमार दुमका, फायर वाचक दिनेश तिवारी, जीवन शर्मा, पूरन आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।