कनेक्शन के बावजूद नहीं हो रही पेयजलापूर्ति
Gangapar News - हंडिया। कस्बा के कई वार्ड में पानी के लिए लोग परेशान हैं। पानी सप्लाई का

कस्बा के कई वार्ड में पानी के लिए लोग परेशान हैं। पानी सप्लाई का कनेक्शन होने के बावजूद जल निगमकर्मी घरों में टोटी नहीं लगा रहे हैं जिससे लोग परेशान हैं। कस्बा के रहने वाले अतिकुर्रहमान का आरोप है घर में पानी सप्लाई का कनेक्शन कराए तीन माह बीत गए पानी सप्लाई नहीं चालू हुई। पड़ोस के एक कनेक्शन धारक के यहां से पाइप के माध्यम से पानी लेते थे दस दिन पूर्व मनमुटाव हो गया तो पड़ोसी ने पानी देना बंद कर दिया अब परेशान हैं। आरोप है कि इस मामले की शिकायत एसडीएम से किया गया तो एसडीएम ने जल निगम के जेई को तत्काल कनेक्शनधारक को पानी मुहैया कराने का निर्देश दिया। मौके पर जेई गए भी लेकिन घर में टोटी नहीं लगवाया। अब हफ्ते भर से न तो फोन ही उठा रहे हैं और न ही कार्यालय में बैठ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।