लूटपाट करने वाले गैंग की दो महिलाओं सहित पांच बदमाश गिरफ्तार
Orai News - उरई में पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाली 2 महिलाओं समेत 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटे गए पैसे, जेवरात और अन्य सामान बरामद किया। ये अपराधी ट्रक चालकों और राहगीरों को निशाना बनाते थे।...

उरई। पुलिस ने जिले के हाईवे पर लूट करने वाली 2 महिलाओं सहित 5 अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूटे गए रुपए, जेवरात, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, व मोबाइल बरामद किया हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। बीते दिनों बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक चालक के साथ लूट हुई थी, जिसमें उसके 13 हजार रुपए मोबाइल लूट लिया था, उसके कुछ दिन बाद एक महिला को गाड़ी में बैठाकर उसका मंगलसूत्र व बैग में रखे 35000 रुपए गायब कर दिए थे। जिस पर जालौन व कुठौंद थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम को इस खुलासे के लिए लगाया था। इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों घटनाएं एक वैन गाड़ी में सवार लोगों द्वारा की गई है, जिस पर पुलिस ने वैन के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गई, इसी दौरान जालौन कोतवाली पुलिस को सहाव मोड़ की तरफ जाने वाली रास्ते पर एक वैन दिखाई दी जिसको पुलिस ने रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें दो महिला सहित पांच लोग बैठे हुए थे, पुलिस ने तलाशी ली तो कार में तमंचा कारतूस मिले। अवैध हथियार मिलने पर पुलिस ने कार में सवार दो महिला सहित पांचों लोगों को हिरासत में ले लिया, पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उन्होंने अपने नाम संजय उर्फ संदीप, राजू बेलदार, करण जाटव निवासीगण जोगीपुर थाना जनपद हापुड़ बताया जबकि दो महिलाएं जिसमें कृपालु पत्नी स्व मनवीर और रूबी पत्नी संजय निवासीगण जोगीपुर थाना जनपद हापुड़ थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि यह हाईवे पर ट्रक चालकों को तथा राह चलते लोगों को निशाना बनाते थे, महिला होने से किसी को शक नहीं होता था।एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि संजय के खिलाफ 8, राजू और करन के खिलाफ 5-5 तथा कृपालु और रूबी के खिलाफ 2-2 मामले पंजीकृत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।