Bihar Sanitation Workers Strike on April 17 Over Unpaid Allowances and EPF Issues बेपटरी होगी सफाई व्यवस्था, आज हड़ताल पर रहेंगे सफाई मजदूर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Sanitation Workers Strike on April 17 Over Unpaid Allowances and EPF Issues

बेपटरी होगी सफाई व्यवस्था, आज हड़ताल पर रहेंगे सफाई मजदूर

दो साल से बकाया महंगाई भत्ता भुगतान व ईपीएफ जमा नहीं करने समेत अन्य हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
बेपटरी होगी सफाई व्यवस्था, आज हड़ताल पर रहेंगे सफाई मजदूर

भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते दो साल से बकाया महंगाई भत्ता भुगतान नहीं होने, ईपीएफ जमा नहीं करने और 2023 के एग्रीमेंट को लागू करने आदि को लेकर बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ 17 अप्रैल को हड़ताल पर रहेगा। इस बाबत नगर निगम परिसर स्थित मैदान में सफाई मजदूरों ने बुधवार को बैठक कर रणनीति तैयार की।

संघ के मीडिया प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि दो सालों से सफाई मजदूरों का बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही ईपीएफ की राशि भी उनके खाते में जमा नहीं कराई गई है। जबकि 2023 के एग्रीमेंट को भी अबतक लागू नहीं किया गया है। राजीव ने बताया कि इसके विरोध में संघ के सदस्य महीनों से लगातार पत्राचार व धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। बावजूद इसके निगम अधिकारियों ने इस दिशा में कोई पहल नहीं की। जबकि संघ की ओर से सफाई एजेंसी को 15 अप्रैल तक का समय दिया गया था। समय बीत जाने के बाद 16 अप्रैल तक एजेंसी ने कोई निर्णय नहीं लिया। इसके विरोध में सर्वसम्मति से 17 अप्रैल को औजार बंद हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है। जबकि 18 अप्रैल से सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी गई है। इस मौके पर संघ के गनपत राम, राजेश हरि, गणित हरि, नागो हरि, किशोर, शेखर व शाखा समेत सैकड़ों सफाई मजदूर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।