Case filed against 7 officials including Sahara India deputy managing worker OP Srivastava investigation started सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव समेत 7 अधिकारियों पर मुकदमा, जांच शुरू, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCase filed against 7 officials including Sahara India deputy managing worker OP Srivastava investigation started

सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव समेत 7 अधिकारियों पर मुकदमा, जांच शुरू

सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव समेत 7 अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर पर वेतन के दो करोड़ रुपये न देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले में जांच कर रही है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव समेत 7 अधिकारियों पर मुकदमा, जांच शुरू

सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव समेत सात अफसरों के खिलाफ लखनऊ के अलीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा कंपनी में पूर्व अधिकारी दंपति ने दर्ज कराया है। उन्होंने ओपी श्रीवास्तव समेत अन्य अफसरों पर वेतन के दो करोड़ रुपये न देने का आरोप लगाया है। पुलिस पीड़ित दंपति द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर मामले की तफ्तीश कर रही है।

इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी के मुताबिक पीड़ित कोलकाता के संतोषपुर इलाके के शिल्पी अपार्टमेंट के रहने वाले अरिंदम बनर्जी हैं। उन्होंने तहरीर में लिखा कि एक सितंबर 2016 को उनकी नियुक्ति सहारा इंडिया में वरिष्ठ सलाहकार (मुख्य महाप्रबंधक कैडर) के तौर पर हुई थी। पत्नी शिबानी की नियुक्ति उसी साल नवंबर माह में चेयरमैन कार्यालय के पद पर हुई थी। अरिंदम के मुताबिक उनका वेतन 4,40,393 तय हुआ था। उसके बाद बढ़ोतरी होकर 5,46,130 हो गया। पत्नी का वेतन 81,000 रुपये प्रति माह तय हुआ था।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में कोरोना का पहला मरीज मिला, PGI जांच में निकला पॉजिटिव; यूपी में अलर्ट

अरिंदम ने बताया कि उन्हें कई सालों का वेतन हीं दिया गया। जुलाई 2022 में कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन सुमित राय से बकाया वेतन के बारे में पत्राचार और मेल किया। इसके बाद जून 2023 में उन्होंने कुछ वेतन रिलीज किया। इसके बाद नहीं दिया। वेतन मांगने पर धमकी दी और अभद्रता करने लगे। उनके वेतन का 95,13,761 रुपये और उनकी पत्नी शिबानी बनर्जी का 20,21,263 रुपये अभी भी कंपनी पर बकाया है। यह वेतन अब कतक नहीं दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित दंपति ने अपने दस्तावेज दिए हैं। उसके आधार पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |