लखनऊ में कोरोना का पहला मरीज मिला, पीजीआई जांच में निकला पॉजिटिव; यूपी के सभी जिलों में अलर्ट
लखनऊ में कोरोना का पहला मामला मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। प्रदेश में कुल 30 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। सभी 75 जिलों में नए सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है सभी जिलों में कोरोना की जांच की सुविधा भी मौजूद है।

लखनऊ शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज सामने आया है। बुजुर्ग मरीज दूसरे राज्य से धार्मिक यात्रा करके लौटे थे। सांस लेने में तकलीफ और तबीयत खराब होने पर परिवारीजनों ने पीजीआई में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान हुई जांच रिपोर्ट में मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया। बाद में मरीज को छुट्टी दे दी गई। मरीज अब स्वस्थ है। वहीं, लखनऊ में पहला मामला मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच के निर्देश भी सभी अस्पतालों को दिए गए हैं। यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कुल 30 कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
आशियाना निवासी बुजुर्ग (60) उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा पर गए थे। उसके बाद वह घर लौटे तो 14 मई को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। परिवारीजनों ने इलाज के लिए उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। इलाज के बाद बुजुर्ग मरीज को छुट्टी देने से पहले उनका नमूना जांच के लिए लेकर भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभान ने क्लोज कांट्रेक्ट का नमूना लेकर जांच के लिए फिर से भेजा है। साथ ही परिवारीजनों को भी अलर्ट रहने और दवा खाने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, लखनऊ में पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जेएन 1 वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सतर्क रहने, कोविड जांच बढ़ाने और अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डाॅ. एनबी सिंह का कहना है कि किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और सतर्कता बरतें। घबराने की जरुरत नहीं है।
कोरोना संक्रमित सभी लोग स्वस्थ, घबराने की जरुरत नहीं
कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं, लेकिन इससे बहुत घबराने की जरुरत नहीं है। यह घातक भी नहीं है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन ने बताया कि प्रदेश में कुल 30 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। अभी हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है। कोई भी संक्रमित मरीज गंभीर हालत में नहीं है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन पर नजर बनाए हुए है। सभी का इलाज घर पर ही चल रहा है।
नए सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी
डॉ. आरपीएस सुमन ने बताया कि कोरोना के नए वैरिएंट जेएन1 को लेकर कोई पैनिक होने की जरूरत नहीं है। बस सभी को सतर्क रहना होगा। सभी 75 जिलों में नए सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है सभी जिलों में कोरोना की जांच की सुविधा भी मौजूद है। जरूरत पड़ने पर ऐसे मरीजों का अस्पताल में भर्ती कर इलाज भी किया जा सकेगा।
दुनियाभर में कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना वायरस में लगातार म्यूटेशन होते रहे हैं, जिसके कारण नए वैरिएंट सामने आते रहे हैं। इन्हीं में से एक नया वैरिएंट है जेएन1, जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी नोट किया है। यह कई देशों में संक्रमण फैला रहा है। यह ओमिक्रॉन की उप-प्रजाति है, जो पहले के वैरिएंट्स की तुलना में कुछ खास विशेषताएं रखता है।
कोरोना के लक्षण
बुखार या हल्का बुखार
सिर दर्द और बदन दर्द
गले में खराश या सूजन
खांसी, आमतौर पर सूखी
नाक बहना या बंद होना
थकावट या कमजोरी
स्वाद और गंध में कमी
सांस लेने में परेशानी
भूख कम लगना
हल्के लक्षणों के लिए
बुखार के लिए पैरासिटामोल
खांसी के लिए कफ सिरप या भाप लेना
लिक्विड ज्यादा मात्रा में लेना
भरपूर आराम करना
विटामिन सी और जिंक सप्लीमेंट (डॉक्टर की सलाह पर)
यह उपाय करें
भीड़ वाले इलाकों मे माॅस्क का प्रयोग जरूर करें।
हल्का गुनगुना पानी का सेवन करें।
अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बनाएं रखें।
विटामिन सी और इम्यूनिटी वाले पदार्थों का सेवन करें।