ट्रंप सरकार ने छात्रों के वीजा इंटरव्यू पर लगाई रोक, US जाने वालों की होगी सोशल जांच; क्या वजह
डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को जोर का झटका दिया है। सरकार ने वीजा इंटरव्यू पर फिलहाल रोक लगा दी है और छात्रों के सोशल जांच को बढ़ा दिया है।

अमेरिका में पढ़ाई का सपना देख रहे विदेशी छात्रों को बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत समेत विदेशी छात्रों और एक्सचेंज विज़िटर वीज़ा आवेदकों के लिए नए वीज़ा इंटरव्यू शेड्यूल करना अस्थायी रूप से रोक दिया है। यह निर्णय सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच को और कड़ा करने की तैयारी के तहत लिया गया है। हाल ही में ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर रोक लगाई थी।
एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह फैसला अस्थायी है और उन छात्रों पर लागू नहीं होगा जिनके वीज़ा इंटरव्यू पहले से तय हैं। हालांकि, लंबे समय तक यह रोक जारी रही तो इससे गर्मियों और शरदकाल में विश्वविद्यालयों और बोर्डिंग स्कूलों में दाखिला लेने वाले हज़ारों छात्रों की योजना पर असर पड़ सकता है।
सोशल मीडिया की सख्त जांच
विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा हस्ताक्षरित एक सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार,“तत्काल प्रभाव से, जब तक विस्तारित सोशल मीडिया स्क्रीनिंग की गाइडलाइन जारी नहीं होती, तब तक कांसुलर ऑफिस नए स्टूडेंट और एक्सचेंज वीज़ा इंटरव्यू स्लॉट नहीं जोड़ें।” स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “हम वीज़ा आवेदकों की हर स्तर पर जांच करने के लिए हर उपलब्ध संसाधन का उपयोग करेंगे — चाहे वे छात्र हों या अन्य।”
विश्वविद्यालयों पर संकट?
कई अमेरिकी विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों से मिलने वाले ट्यूशन पर निर्भर हैं, खासकर जब फेडरल रिसर्च फंडिंग में कटौती हुई है। विदेशी छात्र अक्सर पूरा ट्यूशन भरते हैं, जिससे यूनिवर्सिटियों को आर्थिक मजबूती मिलती है।
ट्रंप प्रशासन की कड़ी नीति जारी
हाल ही में प्रशासन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की विदेशी छात्रों को दाखिला देने की अनुमति रद्द कर दी थी। हालांकि कोर्ट ने इस पर फिलहाल रोक लगा दी है। इसी वसंत में सरकार ने हज़ारों अंतरराष्ट्रीय छात्रों का कानूनी दर्जा रद्द कर दिया था, जिससे कई छात्रों ने देश छोड़ना शुरू कर दिया। बाद में कोर्ट के आदेश पर कुछ को राहत मिली, लेकिन भविष्य में नियम और सख्त किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।