IPL 2025 Updated Points Table After LSG vs RCB Match 70 Orange Cap Purple Cap Updated List IPL 2025 लीग स्टेज खत्म होने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? ऑरेंज-पर्पल कैप में कौन नंबर-1, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After LSG vs RCB Match 70 Orange Cap Purple Cap Updated List

IPL 2025 लीग स्टेज खत्म होने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? ऑरेंज-पर्पल कैप में कौन नंबर-1

LSG vs RCB मैच के साथ IPL 2025 लीग स्टेज का अंत हो गया है। आखिरी लीग मैच में बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से धूल चटाई। पंजाब किंग्स ने पॉइंट्स टेबल में बाजी मारी, वहीं आरसीबी दूसरे नंबर पर रही।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 लीग स्टेज खत्म होने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? ऑरेंज-पर्पल कैप में कौन नंबर-1

लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 के 70वें मुकाबले के साथ लीग स्टेज का अंत हुआ। आखिरी लीग मुकाबले में आरसीबी ने अपने IPL करियर की सबसे बड़ी रनचेज दर्ज करते हुए जीत दर्ज की। एलएसजी ने पहले बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत के शतक के दम पर 227 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर को बेंगलुरु ने 6 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल किया। यह आईपीएल के इतिहास की भी तीसरी सबसे सफल रनचेज है। इस जीत के साथ आरसीबी IPL 2025 पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आईए एक नजर IPL 2025 लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल और ऑरेंज व पर्पल कैप की लिस्ट पर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:IPL प्लेऑफ का शेड्यूल आया सामने, जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच होंगे मैच?

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल

आईपीएल 2025 लीग स्टेज खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स टॉप पर है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे पायदान पर। पंजाब और बेंगलुरु, दोनों के बराबर 19-19 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से PBKS पहले तो RCB दूसरे पायदान पर है। इन दोनों टीमों के बीच ही क्वालीफायर-1 29 मई को खेला जाएगा। वहीं तीसरे नंबर पर शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस और चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस रही। GT vs MI एलिमिनेटर 30 मई को होगा।

IPL 2025 की दो सबसे फिसड्डी टीम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की रही जिन्हें इस सीजन 10-10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। आरआर और सीएसके के खाते में 8-8 अंक है, मगर सीजन का सबसे खराब (-0.647) नेट रनरेट होने के चलते चेन्नई की टीम सबसे नीचे 10वें पायदान पर रही।

ये भी पढ़ें:दिग्वेश राठी की इस हरकत से आग बबूला हुए कोहली, शीशे पर दे मारी बोतल; VIDEO
टीममैचजीतहारपरिणाम नहींअंकनेट रन रेट
पंजाब किंग्स (Q)1494119+0.372
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर (Q)1494119+0.301
गुजरात टाइटंस (Q)1495018+0.254
मुंबई इंडियंस (Q)1486016+1.142
दिल्ली कैपिटल्स (E)1476115+0.011
सनराइजर्स हैदराबाद (E)1467113-0.241
लखनऊ सुपर जायंट्स (E)1468012-0.376
कोलकाता नाइट राइडर्स (E)1457212-0.305
राजस्थान रॉयल्स (E)1441008-0.549
चेन्नई सुपर किंग्स (E)1441008-0.647

IPL 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट

लीग स्टेज खत्म होते-होते गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 679 रनों के साथ पहले पायदान पर रहे। हालांकि उनके कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें टक्कर देने की पूरी कोशिश की, मगर वह उनसे नंबर-1 का ताज नहीं छीन पाए। गिल 649 रनों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ टॉप-5 में अपनी जगह बनाई। अब उनके नाम 14 मैचों में 602 रन हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव 640 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इन चारों के बीच ही अब ऑरेंज कैप की फाइनल रेस होगी।

ये भी पढ़ें:RCB का बड़ा कारनामा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
प्लेयरमैचरनAvgSr4s6s
साई सुदर्शन1467952.23155.387820
शुभमन गिल1464954.08156.396224
सूर्यकुमार यादव1464071.11167.986432
मिशेल मार्श1362748.23163.715637
विराट कोहली1360260.2147.916119
यशस्वी जयसवाल1455943159.716028
केएल राहुल1353953.9149.725221
जोस बटलर1453859.78163.035224
निकोलस पूरन1452443.67196.254540
श्रेयस अय्यर1451451.4171.913831
प्रभसिमरन सिंह1449935.64165.785327
हेनरिक क्लासेन1448744.27172.74225
एडेन मार्कराम1344534.23148.833822
अभिषेक शर्मा1443933.77193.394628
प्रियांश आर्य1442430.29183.554824

IPL 2025 पर्पल कैप लिस्ट

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर के नूर अहमद लीग स्टेज के अंत में टॉप पर रहे। इस अफगानी गेंदबाज ने लीग स्टेज में कुल 24 विकेट चटकाए, वहीं गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 23 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर रहे। प्लेऑफ में पहुंचने वाली मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह भी टॉप-5 में हैं। ऐसे में पर्पल कैप की रेस रोमांचक होने वाली है।

प्लेयरमैचओवरविकेटऔसत
नूर अहमद14502417
प्रसीद कृष्ण14552318.91
ट्रेंट बोल्ट1449.41922.26
जोश हेजलवुड1036.51817.28
अर्शदीप सिंह1448.21823
वैभव अरोड़ा1242.31725.29
जसप्रीत बुमराह1039.21714.65
वरुण चक्रवर्ती13501722.53
रविश्रीनिवासन साई किशोर1438.31720.65
पैट कमिंस1449.41628.13
मार्को जानसन1447.11627.13
हर्षल पटेल1343.51626.88
हर्षित राणा13441529.87
कुलदीप यादव14511524.07
क्रुणाल पंड्या13411523.47
लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |