दिग्वेश राठी की इस हरकत से आग बबूला हुए विराट कोहली, शीशे पर दे मारी बोतल; VIDEO
यह घटना आरसीबी की पारी के 17वें ओवर की है, जब आखिरी गेंद डालने राठी आए तो उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जितेश को रनआउट किया। अंपायर ने उनसे पूछा कि क्या वह आउट की अपील कर रहे हैं?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार, 27 मई की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स को उन्हीं के घर पर हराकर लीग स्टेज का अंत किया। इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आरसीबी की जीत के हीरो कप्तान जितेश शर्मा रहे जिन्होंने 228 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए 33 गेंदों पर 85 रनों की धुआंधार पारी खेली। हालांकि उनकी इस पारी पर पूर्ण विराम लगाने के लिए LSG के दिग्वेश राठी ने ऐसी हरकत कर दी थी जिसे देखने के बाद डगआउट में बैठे विराट कोहली भी आग बबूला हो गए थे। हालांकि राठी का यह पैतरा काम नहीं आया और आरसीबी बिना किसी दिक्कत के जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
दिग्वेश राठी ने की मांकडिंग की कोशिश
यह घटना आरसीबी की पारी के 17वें ओवर की है। इस ओवर की पहली गेंद पर दिग्वेश राठी ने जितेश शर्मा को अपने जाल में फंसा लिया था, मगर नो बॉल के चलते आरसीबी के कप्तान को जीवनदान मिल गया था। उनकी अगली पांच गेंदों पर ना तो जितेश शर्मा ने और ना ही मयंक अग्रवाल ने कोई रिस्क लिया। जब आखिरी गेंद डालने राठी आए तो उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर जितेश को रनआउट किया।
अंपायर ने उनसे पूछा कि क्या वह आउट की अपील कर रहे हैं? तो राठी ने हां में जवाब दिया। राठी की इसी हरकत को देख डगआउट में बैठे विराट कोहली गुस्सा हो गए। मांकडिंग को खेल भावना के खिलाफ माना जाता है। हालांकि पंत ने इस अपील को वापस ले लिया था, मगर फैसला तब तक थर्ड अंपायर तक पहुंच गया था, नियमों का उल्लंघन करने के चलते राठी की इस हरकत को भी वैध करार नहीं दिया गया था और अंपायर ने जितेश को नॉट आउट बताया। आप भी देखें वीडियो-
कैसा रहा RCB बनाम LSG मैच?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बोर्ड पर लगाए। पंत ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 118 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए।
228 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने आरसीबी को धुआंधार शुरुआत दी। कोहली ने अर्धशतक जड़ 54 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं कप्तान जितेश शर्मा अंत में 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाकर महफिल लूट गए। उनका साथ मयंक अग्रवाल ने 41 रन बनाकर दिया। आरसीबी ने इस स्कोर को 6 विकेट और 8 गेंदें रहते हासिल किया।