Royal Challengers Bengaluru Script History became first team in IPL history to win all away league matches Jitesh Sharma RCB का बड़ा कारनामा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी; घर के बाहर बजाया डंका, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Royal Challengers Bengaluru Script History became first team in IPL history to win all away league matches Jitesh Sharma

RCB का बड़ा कारनामा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी; घर के बाहर बजाया डंका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास की अब पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने लीग स्टेज में घर के बाहर खेले अपने सभी मैच जीते हैं। बता दें, लीग स्टेज में सभी टीमों को 14 मैच खेलने का मौका मिलता है जिसमें 7 मैच घर पर तो सात मैच घर के बाहर होते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 28 May 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
RCB का बड़ा कारनामा, IPL के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी; घर के बाहर बजाया डंका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार, 27 मई की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराकर लीग स्टेज का अंत जीत के साथ किया। आरसीबी की यह 14 मैचों में 9वीं जीत रही और टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। आरसीबी ने इस जीत के साथ इतिहास भी रचा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास की अब पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने लीग स्टेज में घर के बाहर खेले अपने सभी मैच जीते हैं। बता दें, लीग स्टेज में सभी टीमों को 14 मैच खेलने का मौका मिलता है जिसमें 7 मैच घर पर तो सात मैच घर के बाहर होते हैं। RCB का पिछला मैच SRH के खिलाफ लखनऊ में ही था, न्यूट्रल वेन्यू होने की वजह से यह मैच अवे मैच में काउंट नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:IPL प्लेऑफ का शेड्यूल आया सामने, जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच होंगे मैच?

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस 2012 में 7-7 मैच जीतने में कामयाब रही थी, मगर उस समय लीग स्टेज में 16 मुकाबले खेले जाते थे जिसमें 8 मैच टीमों को घर पर और इतने ही मैच घर से बाहर खेलने पड़ते थे।

IPL लीग स्टेज में सबसे ज्यादा घर से से बाहर मैच जीतने वाली टीमें-

7 में से 7 - 2025 में RCB

8 में से 7 - 2012 में KKR

8 में से 7 - 2012 में MI

RCB ने दर्ज की अपने IPL इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसी के साथ अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी रनचेज भी दर्ज की। इससे पहले आरसीबी के नाम सर्वाधिक 215 रनों का पीछा करने का रिकॉर्ड था। वहीं यह रनचेज आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी रनचेज भी है।

RCB की सबसे सफल रन चेज

228 बनाम LSG, लखनऊ, 2025

215 बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, सीएलटी20, 2011

204 बनाम PBKS, बेंगलुरु, 2010

204 बनाम NSW, बेंगलुरु, सीएलटी20, 2011

201 बनाम GT, अहमदाबाद, 2024

ये भी पढ़ें:दिग्वेश राठी की इस हरकत से आग बबूला हुए कोहली, शीशे पर दे मारी बोतल; VIDEO

IPL के इतिहास की सबसे सफल रनचेज

262 - PBKS vs KKR, कोलकाता, 2024

246 - PBKS vs KKR, हैदराबाद, 2025

228 - RCB vs LSG, लखनऊ, 2025

224 - RR vs PBKS, शारजाह, 2020

224 - RR vs KKR, कोलकाता, 2024

जितेश शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

228 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी के लिए जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर 85 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। यह IPL के इतिहास में सफल रनचेज में नंबर 6 या उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले धोनी ने 2018 में आरसीबी के खिलाफ ही 34 गेंदों पर 70 रन बनाए थे।

IPL में सफल रनचेज में नंबर 6 या उससे नीचे के बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा स्कोर-

85*(33) - जितेश शर्मा (RCB) बनाम LSG, लखनऊ, 2025

70* (34) - एमएस धोनी (CSK) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2018

70*(31) - आंद्रे रसेल (KKR) बनाम PBKS, मुंबई WS, 2022

70(47) - कीरोन पोलार्ड (MI) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2017

68(30) - ड्वेन ब्रावो (CSK) बनाम MI, मुंबई WS, 2018