UP Weather Report Today IMD Predicts Humidity temperature Increase with less storm Rain UP Weather: आंधी-बारिश के आसार कम, तापमान के साथ फिर बढ़ेगी उमस और गर्मी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Weather Report Today IMD Predicts Humidity temperature Increase with less storm Rain

UP Weather: आंधी-बारिश के आसार कम, तापमान के साथ फिर बढ़ेगी उमस और गर्मी

यूपी के कई इलाकों में अब अंधड़ और बारिश का खतरा कम हो गया है। दो जून तक बीच में एक बार मौसम बिगड़ सकता है। शेष दिनों में आसमान साफ रहेगा। तापमान के साथ उमस में भी बढ़ोतरी होगी।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 07:31 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: आंधी-बारिश के आसार कम, तापमान के साथ फिर बढ़ेगी उमस और गर्मी

यूपी के कई इलाकों में अब अंधड़ और बारिश का खतरा कम हो गया है। दो जून तक बीच में एक बार मौसम बिगड़ सकता है। शेष दिनों में आसमान साफ रहेगा। तापमान के साथ उमस में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, अब सिर्फ 30 मई को अंधड़ और बारिश के संकेत हैं। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है। साथ में बारिश के भी आसार हैं। इसके अलावा शेष दिनों में तेज गर्मी पड़ने के संकेत हैं।

एक बार फिर तापमान बढ़कर गर्मी और बढ़ाएगा। मौसम विभाग के अनुसार, दिन का तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इधर मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक होकर 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 81 रहा है।

ये भी पढ़ें:यूपी में बिजली उत्पादन बढ़ेगा, एनटीपीसी ऊंचाहार में नई यूनिट लगाने की तैयारी

रात का तापमान बढ़ने से लोगों की बढ़ी बेचैनी

मौसम विभाग के अनुसार उमस के बीच रात का तापमान सामान्य से ऊपर जाने की स्थिति 'डिस्कम्फर्ट' यानी बेचैन कर देती है। पिछले कई दिनों से रात का तापमान पुरवा चलने की वजह से सामान्य के ऊपर रहा है। दिन और रात के तापमान में अंतर कम हो जाने की वजह से गर्मी का एहसास बढ़ जाता है। बीते 24 घंटों के दौरान दिन और रात के तापमान में करीब 9.0 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रहा। चक्रवाती हवा की स्थिति प्रभाव में आएगी। इससे कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।

नम हवा ने पसीना निकाला, लोग बेहाल

पिछले तीन चार दिनों से बादलों की आवाजाही या हल्की धुंध रहने से दिन में धूप का असर ज्यादा नहीं रहा। सुबह से ही धूप के तेवर तल्ख दिखे। दोपहर तक सड़कें और इमारतें तपने लगीं। ऊपर से नम हवा चलने के कारण पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहा था। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ऊपर बने चक्रवाती हवा के परिसंचरण का सिलसिला मंगलवार को कमजोर रहा। खासतौर पर राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में बादल आसपास भी नहीं फटके। दूसरी ओर उमस काफी अधिक रही।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |