bride run away when groom went for bring water in jamui पानी लाने कार से उतरा दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग हो गई फरार; बिहार में कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbride run away when groom went for bring water in jamui

पानी लाने कार से उतरा दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग हो गई फरार; बिहार में कांड

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि युवती और राजू के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। नई नवेली दुल्हन पूरी प्लानिंग के साथ अपने प्रेमी संग फरार हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, जमुईWed, 28 May 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
पानी लाने कार से उतरा दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग हो गई फरार; बिहार में कांड

बिहार के जमुई जिले में एक चौंकाने वाला कांड हुआ है। यहां एक नई-नवेली दुल्हन अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुल्हन एकदम फिल्मी अंदाज में फरार हुई। घटना झाझा प्रखंड के मछली पट्टी चौक की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र से एक बारात आई थी। दूल्हा-दुल्हन की शादी एक खुशनुमा माहौल में हुई।

शादी के करीब 5 दिन बाद दूल्हा जब दुल्हन को लेकर ससुराल जाने लगा तब ही रास्ते में दुल्हन फरार हो गई। दरअसल झाझा बाजार में पहुंचने के बाद कार में बैठी दुल्हन ने अपने पति से कहा कि उसे प्यास लगी। अपनी दुल्हन के लिए पानी लाने के लिए दूल्हा कार से बाहर आ गया। लेकिन जब वो लौटा तो कार में उसकी दुल्हन नहीं थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के पूर्वी हिस्से में ठनका और तेज हवा की चेतावनी, पटना में कैसा रहेगा मौसम
ये भी पढ़ें:बिहार में गोदरेज शोरूम के मालिक समेत 2 की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी

बताया जा रहा है कि दूल्हे के कार से उतरने के बाद दुल्हन मौका पाकर अपने प्रेमी राजू कुमार के साथ फरार हो गई। यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय है। इस मामले में लड़की के पिता ने थाने में केस भी दर्ज करवाया है। पिता ने राजू कुमार समेत दो अन्य युवकों और दो महिलाओं पर नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि युवती और राजू के बीच काफी समय से प्रेम संबंध चल रहा था। नई नवेली दुल्हन पूरी प्लानिंग के साथ अपने प्रेमी संग फरार हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:पहले पैर में दागी गोली फिर मुंह में पिस्टल डाल मार दी गोली, पटना में सरेआम मर्डर
ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट और आयकर गोलंबर तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, ट्रैफिक एडवाजरी पढ़ लें