IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After LSG vs RCB Match 70 Virat Kohli Enters Top 5 Rishabh Pant Pooran ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली ने मारी टॉप-5 में एंट्री...पंत ने लगाई बेमतलब की छलांग; पर्पल कैप किसके पास?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List After LSG vs RCB Match 70 Virat Kohli Enters Top 5 Rishabh Pant Pooran

ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली ने मारी टॉप-5 में एंट्री...पंत ने लगाई बेमतलब की छलांग; पर्पल कैप किसके पास?

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस में बदलाव देखने को मिला है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को पछाड़ दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली ने मारी टॉप-5 में एंट्री...पंत ने लगाई बेमतलब की छलांग; पर्पल कैप किसके पास?

IPL 2025 Orange Cap and Purple Cap Updated List: लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 70वां मैच खेल गया। यह मौजूदा सीजन का आखिरी लीग मैच था। आरसीबी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी को 6 विकेट से हराकर टॉप-2 में सीट कंफर्म की। यह हाई-स्कोरिंग मुकाबला रहा। आरसीबी ने 228 रनों का टारगेट 8 गेंद बाकी रहते चेज किया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक देखने को मिली। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को पछाड़कर टॉप-5 में एंट्री कर ली है।

कोहली के खाते में फिलहाल 13 मैचों में 602 रन हो गए हैं। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने 30 गेंदों में 10 चौकों की बदौलत 54 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा यशस्वी छठे स्थान पर खिसके गए हैं। उन्होंने 14 मैचों में 559 रन जोड़े। एलएसजी के ओपनर मिचेल मार्श फिफ्टी (37 गेंदों में 67) जड़ने के बाद चौथे स्थान पर ही बरकरार हैं। उन्होंने 13 मैचों में 627 रन बटोरे। लखनऊ के उपकप्तान निकोलस पूरन (14 मैचों में 524) ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (514 ) को पीछे छोड़ दिया है। पूरन ने आरसीबी के सामने 19 गेंदो में 13 रन जुटाए।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ने वाले टॉप 5 प्लेयर, कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड

वहीं, ऋषभ पंत ने शतक ठोकने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में बेमतलब की छलांग लगाई। वह 64वें स्थान से 35वें पर पहुंच गए। एलएसजी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी, जिसकी वजह से पंत को अब रेस में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। उन्होंने 14 मैचों में 24.45 की औसत से कुल 269 रन बनाए। पंत ने आरसीबी के खिलाफ 61 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों के दम पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली। ऑरेंज कैप अभी गुजरात टाइटंस (जीटी) के ओपनर साई सुदर्शन के पास है, जिन्होंने 14 मैचों में 679 रन जोड़े हैं। पांच खिलाड़ी 600 प्लस जबकि पांच प्लेयर 500 प्लस रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने RCB के सामने फोड़ा 'शतकीय बम', ये कमाल करने वाले बने पहले प्लेयर

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन1467952.23
शुभमन गिल1464954.08
सूर्यकुमार यादव1464071.11
मिचेल मार्श1362748.28
विराट कोहली1360260.20
यशस्वी जायसवाल1455943.00
केएल राहुल1353953.90
जोस बटलर1353366.62
निकोलस पूरन1452443.66
श्रेयस अय्यर1451451.40
ये भी पढ़ें:VIDEO: ऋषभ पंत का हैरतअंगेज सेंचुरी सेलिब्रेशन, ग्लव्स उतारे और फिर मारी गुलाटी

पर्पल कैप की रेस में कोई बदलाव नहीं हुआ। पर्पल कैप फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्पिनर नूर अहमद के सिर सजी है। उन्होंने 14 मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं। जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जीटी के पेसर प्रसिद्ध कृष्णा दूसरे स्थान पर हैं। प्रसिद्ध ने 14 मुकाबलों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके बाद मुंबई इंडियंस (एमआई) के ट्रेंट बोल्ट (14 मैचों में 19 शिकार) हैं। बता दें कि प्लेऑफ में आरसीबी के अलावा जीटी, एमआई और पंजाब ने एंट्री की है। 29 मई को पंजाब और आरसीबी की क्वॉलीफायर-1 में टक्कर होगी। 30 मई को एलिमिनेटर में एमआई और जीटी की भिड़ंत होगी।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद142417.00
प्रसिद्ध कृष्णा142318.91
ट्रेंट बोल्ट141922.26
जोश हेजलवुड101817.27
अर्शदीप सिंह141823.00
जसप्रीत बुमराह101714.64
साई किशोर141720.64
वरुण चक्रवर्ती131722.52
वैभव अरोड़ा121725.29
मार्को यान्सन141627.12