Tragic Electrocution Incident Claims Lives of Young Man and Grandmother-in-law in Faridabad हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक और महिला की मौत, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsTragic Electrocution Incident Claims Lives of Young Man and Grandmother-in-law in Faridabad

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक और महिला की मौत

फरीदाबाद के छज्जन नगर में 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से एक युवक और उसकी दादी सास की मौत हो गई। यह हादसा रविवार को हुआ, जब दादी छत पर सफाई कर रही थीं और लोहे के पाइप का हाईटेंशन लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादWed, 28 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक और महिला की मौत

फरीदाबाद। तिलपत के छज्जन नगर में 11 हजार वोल्ट की लाइन (हाईटेंशन तार) से करंट लगने पर एक युवक और उसकी दादी सास की मौत हो गई। यह हादसा रविवार का है। सोमवार को उपचार के दौरान दिल्ली स्थित अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, छज्जन नगर निवासी रामबीरी 25 मई की दोपहर को घर की छत पर साफ-सफाई कर रहीं थीं। इसी दौरान लोहे का पाइप वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था। करंट लगते ही उनकी चीख निकल गई थी। इस पर उनकी पोती का पति संजू उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। उन्हें बचाने के चक्कर में उसे भी करंट लग गया।

इससे वे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए थे। वहां आस-पास मौजूद परिवार के लोग दोनों को उपचार के लिए बीके अस्पताल के लिए लेकर भागे। गंभीर रूप से झुलसने के कारण डॉक्टर ने दोनों को यहां से दिल्ली के लिए रैफर कर दिया। उन्हें दिल्ली स्थित ट्रॉमा सेंटर और दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोमवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के तिलपत उपमंडल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे इस्माइलपुर उपमंडल के एसडीओ मनमोहन ने बताया कि इस हादसे में बारे में जानकारी नहीं है और न ही इस तरह की कोई शिकायत मिली है। इस हादसे के बारे में जानकारी जुटाकर ही कुछ बता सकते हैं। पल्ला थाना एसएचओ सत्यप्रकाश ने बताया कि हाईटेंशन लाइन में पाइप टच होने के कारण हादसा हो गया था। इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। यह हादसा है। किसी की लापरवाही नहीं है। काम करने के दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन से टच हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।