बच्चों के विवाद में महिलाओं समेत तीन को डंडों से पीटा
Bulandsehar News - कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा में बच्चों के विवाद के चलते दबंगों ने एक व्यक्ति और उसकी दो पुत्रवधू पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस घटना में एक पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मामला...

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा में दबंगों ने बच्चों के विवाद में एक व्यक्ति और उसकी दो पुत्रवधू के साथ लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट की। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव नीमखेड़ा निवासी पीड़ित मोहम्मद शरीफ पुत्र काले खां ने तहरीर देकर बताया कि 25 मई की दोपहर को उनका पोता घर के बाहर खेल रहा था। खेलने के दौरान ही उनके पोते का अन्य बच्चों से उनका विवाद हो गया, जिस पर उनके द्वारा अपने पोते को घर बुला लिया गया।
आरोप है कि विवाद के चलते दूसरे पक्ष के दिलवार ने घर के बाहर निकलकर गालियां देना शुरू कर दिया। आरोपी दिलावर के साथ मिलकर आरोपी जुबैन निवासी गांव नीमखेड़ा और चाहत निवासी गांव अडौली ने उसके साथ लाठी-डंडे से बुरी तरह मारपीट की। उसकी पुत्रवधू निशा एवं आसमा के मौके पर पहुंचने पर उनके साथ भी मारपीट की गई। हमले में पुत्रवधू निशा गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।