Police Crackdown on Illegal Bangladeshi Nationals in Palwal अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस दबिश देगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPolice Crackdown on Illegal Bangladeshi Nationals in Palwal

अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस दबिश देगी

पलवल में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए जांच अभियान तेज किया है। एसपी वरुण सिंगला के अनुसार, अब तक 83 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवWed, 28 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस दबिश देगी

पलवल। पलवल में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए जिला पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सभी थाना प्रभारियों को ईंट भट्टों, फैक्टरियों, होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और झुग्गी-झोपड़ियों में सघन जांच अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। एसपी सिंगला ने बताया कि अब तक 83 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को अलग-अलग ईंट भट्टों से पकड़ा गया है। उनके खिलाफ डिपोर्ट की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना वैध दस्तावेज के किसी को भी देश में रहने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने सभी उद्योगपतियों, भट्टा मालिकों और आमजनों से अपील की है कि वे अपने यहां कार्यरत मजदूरों व किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं और संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।