अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस दबिश देगी
पलवल में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए जांच अभियान तेज किया है। एसपी वरुण सिंगला के अनुसार, अब तक 83 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू की गई...

पलवल। पलवल में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए जिला पुलिस ने जांच अभियान तेज कर दिया है। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने सभी थाना प्रभारियों को ईंट भट्टों, फैक्टरियों, होटलों, धर्मशालाओं, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और झुग्गी-झोपड़ियों में सघन जांच अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। एसपी सिंगला ने बताया कि अब तक 83 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को अलग-अलग ईंट भट्टों से पकड़ा गया है। उनके खिलाफ डिपोर्ट की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना वैध दस्तावेज के किसी को भी देश में रहने की अनुमति नहीं है। पुलिस ने सभी उद्योगपतियों, भट्टा मालिकों और आमजनों से अपील की है कि वे अपने यहां कार्यरत मजदूरों व किरायेदारों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं और संदिग्ध लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।