Vandalism of Dr Ambedkar Statue Sparks Protests in Muhammadabad Gohana नगदोपुर में आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीण आक्रोशित, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsVandalism of Dr Ambedkar Statue Sparks Protests in Muhammadabad Gohana

नगदोपुर में आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीण आक्रोशित

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना के नगदोपुर गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने तोड़ दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊWed, 28 May 2025 12:25 AM
share Share
Follow Us on
नगदोपुर में आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने से ग्रामीण आक्रोशित

मुहम्मदाबाद गोहना। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगदोपुर गांव स्थित मौजा चांद पट्टी में अराजकतत्वों ने सोमवार देर रात डॉ. भीमराव आंबेडकर की स्थापित प्रतिमा को तोड़कर नीचे गिरा दिया। मंगलवार सुबह आंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए। प्रदर्शन और नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के नगदोपुर गांव स्थित मौजा चांद पट्टी में सुबह जब ग्रामीण टहलने निकले तो गांव के सिवान में चबूतरे पर लगी आंबेडकर प्रतिमा उन्हें नजर नहीं आई।

मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रतिमा जमीन पर गिरी हुई है और उसका एक हाथ और एक पैर टूटा हुआ है। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को नई प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन देकर शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय ने बताया इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष, अन्य पदाधिकारी और स्थानीय नेताओं ने भी पहुंचकर घटना की निंदा की। प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलने के लिए कवायद की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।