New IAS Commissioner Laxman Tiwari Takes Charge in Bettiah Focuses on Clean and Green City आईएएस लक्ष्मण ने नगर आयुक्त का पदभार संभाला, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNew IAS Commissioner Laxman Tiwari Takes Charge in Bettiah Focuses on Clean and Green City

आईएएस लक्ष्मण ने नगर आयुक्त का पदभार संभाला

बेतिया में नए नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। वे 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनका लक्ष्य बेतिया को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाना है। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 28 May 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
आईएएस लक्ष्मण ने नगर आयुक्त का पदभार संभाला

बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम के नए नगर आयुक्त के पद पर आईएएस अधिकारी लक्ष्मण तिवारी ने मंगलवार को योगदान कर लिया। उन्होंने पूर्व के नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण किया। वे वर्ष 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे छपरा में एसडीएम के पद पर तैनात थे। बेतिया में उनकी नगर आयुक्त के पद पर दूसरी पोस्टिंग है। युवा आईएएस अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि वे स्वच्छ, हरित और सुंदर बेतिया बनाने का प्रयास होगा। साफ-सफाई से लेकर जन सरोकार से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकताएं होंगी। पूरा नगर निगम क्षेत्र जल जमाव मुक्त हो, इसके लिए बरसात पूर्व जल निकासी पर जोर रहेगा।

नालों की सफाई समय से पूरी कर ली जाएगी। जनकल्याणकारी और विकास योजनाएं समय से धरातल पर लागू हो और सभी योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता हो, इस पर उनकी विशेष नजर रहेगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वह शहर को स्वच्छ, हरित और सुंदर बनाने में नगर प्रशासन को सहयोग दें, खुद जहां रहते हैं, उसको स्वच्छ रखें और घरों के आसपास कचरा हो, तो नगर निगम के नियंत्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करायें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।