मुशहरी से लापता दो बच्चे देवघर से बरामद
मुशहरी पुलिस ने झारखंड के देवघर से लापता दो बच्चों को बरामद किया है। बच्चों के पिता ने 23 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका बेटा आशीष (12) और अनुष (11) 22 मई को कोचिंग पढ़ने गए थे और लौटे नहीं।...

मुशहरी, हिसं। थाना क्षेत्र के छपड़ा मेघ गांव से लापता दो बच्चों को मुशहरी पुलिस ने झारखंड के देवघर से बरामद किया है। मामले में मुशहरी थाना के अवर निरीक्षक अवर निरीक्षक अश्विनी कुमार ने बताया कि छपड़ा मेघ के अजय कुमार ठाकुर ने 23 मई को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अपने आवेदन में उसने कहा था कि 22 मई को छपड़ा मेघ से उनका पुत्र आशीष कुमार (12) और अनुष कुमार (11) कोचिंग पढ़ने गया और लौटा नहीं। उसके बाद कोचिंग में पता लगाया तो वहां भी नहीं था। अवर निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे घूमने चले आए थे।
न्यायालय में पेश कर दोनों का बयान करवाया गया। उसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।