Young Man Attacked by Bees in Sikandar Rao Rescued and Treated सिकंदराराऊ में मधुमक्खियों के हमले से युवक बेहोश, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsYoung Man Attacked by Bees in Sikandar Rao Rescued and Treated

सिकंदराराऊ में मधुमक्खियों के हमले से युवक बेहोश

Hathras News - सिकंदराराऊ। संवाददाता मंगलवार की सुबह आम के बाग में गये युवक पर मधुमक्खियां ने

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 28 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
सिकंदराराऊ में मधुमक्खियों के हमले से युवक बेहोश

सिकंदराराऊ। संवाददाता मंगलवार की सुबह आम के बाग में गये युवक पर मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया। जिसके चलते युवक में प्लास्टिक का तिरपाल आदि डालकर बचने का प्रयास किया लेकिन मधुमक्खियां के हमले से युवक घायल होकर बेहोश हो गया। जिसको बाग में मौजूद पिता व अन्य लोग उपचार के प्राइवेट चिकित्सक के यहां लेकर आए जहां उपचार के दौरान युवक ठीक हुआ। जानकारी के अनुसार मुबीन 30 वर्ष पुत्र इमामुद्दीन निवासी मौहल्ला सराय उम्दा बेगम अपने पिता को नहर के समीप स्थित आम के बाग में चाय देने के लिए सुबह गया था। इस दौरान बाग में लग रही मधुमक्खियां ने अचानक मुवीन पर हमला बोल दिया।

मधुमक्खियां के हमले से युवक की पुकार को सुनकर वहां मोदी जिला पिता तथा अन्य बाग में मौजूद लोग आ गए उन्होंने धुआं करके मधुमक्खियां को भगाया तथा मधुमक्खियां के हमले से बेहोश हुए युवक को उपचार के लिए प्राइवेट चिकित्सक के यहां पर उपचार के लिए लेकर आए जहां काफी देर तक उपचार करने के बाद युवक की हालत सामान्य हुई। फोटो 04 सिंकदराराऊ में मधुमक्खियां के हमले के बाद उपचार के चलते ठीक होने पर घटना की जानकारी देता युवक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।